*दुर्ग ग्रामीण विधनसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने विधानसभा सदन में शपथ ग्रहण के दौरान अपनी मात्र भाषा छत्तीसगढ़ी में ली*
विधानसभ में विधायक ललित चंद्राकर ने अपनी मात्र छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली है. यहां अधिकांश विधायकों ने हिंदी और संस्कृत में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की
तो वहीं की विधानसभा ने पूरे छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने के बाद इसे अपनी मात्र भाषा का सम्मान बताया है. विधायक ललित ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की हमें पूर्ण विश्वास है कि आपका संरक्षण छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यगणों को प्राप्त होगा और हम सब मिलकर विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
मंगलवार सुबह 11 बजे रायपुर विधानसभा के सदन में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. साथ ही और विधायक को ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद एक एक कर विभिन्न जिलों के विधायकों ने भी विधानसभा में पद की शपथ ली. ज्यादातर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली है और कुछ विधायकों ने संस्कृत में भी शपथ ली. वहीं, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने अपनी मात्र छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण कर सभी को चौंका दिया.