दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने आज केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया…
दिल्ली शराब नीति केस में ED ने अरविंद केजरीवाल को आज (21 दिसंबर) को पूछताछ के लिए समन किया है। उधर, दिल्ली सीएम ED की पूछताछ से एक दिन पहले यानी 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना केंद्र के लिए चले गए। संभव है कि वे कल पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे।
ऐसा हुआ तो यह दूसरा मौका होगा, जब केजरीवाल समन किए जाने के बाद एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे। पहले एजेंसी ने उन्हें 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। उन्होंने लेटर भेजकर एजेंसी से पूछा था- मैं संदिग्ध हूं या गवाह। इसके बाद 19 दिसंबर को ED ने उन्हें दोबारा समन भेजा था।
अगर अरविंद केजरीवाल इस बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी तीसरा नोटिस जारी कर उन्हें फिर समन कर सकती है। ED तक तक समन जारी कर सकती है जब तक केजरीवाल सवाल-जवाब के लिए हाजिर नहीं हो जाते।
अगर कई नोटिस जारी करने के बाद केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो ED कोर्ट में एक आवेदन जमा कर उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग कर सकती है।
इसके अलावा केस की जांच के लिए अधिकारी उनके घर जाकर पूछताछ कर सकते हैं। एजेंसी ठोस सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।