April 11, 2025

एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पिता और एक बच्चे की हुई मौत

75

भिलाई :  दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक चौकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया है। जहर खाने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चों ने जहर खा लिया है। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।