एलुमनी मीट में 34 साल बाद मिले 89 बैचमेट्स* ( बीएमवाय रेल्वे स्कूल चरोदा में हुआ कार्यक्रम )
बीएमवाय, चरोदा 27 दिसंबर 2023 – आज रेल्वे स्कूल में 89 बैच के छात्र-छात्राओं का एलुमनी मीट संपन्न हुआ। जिसमें 26 छात्र-छात्राओं ने परिवार सहित अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम का आरंभ लाईन लगाकर प्रार्थना सभा से हुई । उसके पश्चात् रजिस्टर लेकर बाकायदा सबकी हाजिरी ली गई। छात्रों के ड्रेस के बाद उनके सधे बाल एवं छात्राओं की चोटी का निरीक्षण के पश्चात् दोनों हाथ के नाखूनों को चेक किया गया। अपने पुराने क्लासरूम को देखकर छात्र अत्यंत भावुक हो चले। अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्मरण किया और उनके पढ़ाने के तौर तरीकों को अपने परिजनों एवं बच्चों को साझा किया।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विविध खेल प्रतियोगिता एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। दोस्तों ने अपने दोस्त को पुराने नामों से पुकारा । आज किसी ने टकला, किसी ने पेटू, खाउ और फेंकू जैसे संबोधन से पुकारा और आपस में ही खिलखिलाकर हंस दिये। किसी ने शिक्षक बनकर सजा भी दी, किसी को छड़ी से पीटकर तो किसी को मुर्गा बनाकर। ये देखकर आज के बच्चे हैरान भी थे और आनंदित भी हो रहे थे।
विदित हो कि वर्तमान में छात्र नवरत्न कंपनियों सहित रेल्वे, सरकारी महकमें में काबिज हैं और कुछ व्यवसायी/उद्धमी बन रोजगार प्रदान कर रहें हैं।
इस एलुमनी में पूर्व छात्रों ने अपनी उपलब्धियों को साझा किया और परिवार सहित मनोरंजन कर आनंद उठाया ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
धीरेन्द्र यादव 94792 80496
रवि 94079 84507
(उपस्थित छात्र – धीरेन्द्र यादव, शशि शेखर, सीएच रामकृष्ण, श्याम कश्यप, सुदीप दीवानजी , टी शेष गिरी, साई कुमार, जे रंगाराव, दिनेश रॉय, नितिन चंद्र सक्सेना, संजीव वर्मा, प्रवीण सिन्हा, कन्या कुमारी, मालती, अनुराधा, जयश्री, सीमा, श्रीवल्ली , शांतवना, काजल आदि)