November 22, 2024

बनजुगानी में हुआ सरपंच के हाथ सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ*

 

ग्राम पंचायत बनजुगानी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सरपंच दुकारु कोर्राम के हाथ से ग्रामीण युवोदय कोंडानार चेम्स जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थित मैं पुजा अर्चना कर किया गया गांव के 40महिला/ युवती को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा विगत 6माह पूर्व ग्राम पंचायत में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ था जिसमें युवोदय कोंडानार चेम्स के स्वयं सेवक प्रकाश बागड़े के द्वारा गांव के पढे लिखे बालक बालिकाओं से प्रशिक्षण के सम्बन्ध में बात किए उन्होंने बता किसी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी नहीं होना बताए व दूर के प्रशिक्षण केंद्र जाना सम्भव नहीं है सिखने के लिए आर्थिक परेशानी बताने पर युवोदय स्वयं सेवक प्रकाश बागड़े गांव में प्रशिक्षण के लिए सरपंच दुकारु कोर्राम से बात किए जिस पर सरपंच ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए सरपंच गांव के बच्चों से चर्चा कर उनका आवश्यक दस्तावेज स्वयं जमा कर युवोदय स्वयं सेवक के साथ जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव में सम्पर्क कर चर्चा किए जिस पर संस्थान के निदेशक पुष्पराज अनंत ने गांव में प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ कराने के लिए तैयार हो गए तत्पश्चात जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारी द्वारा गांव में जाकर निरीक्षण किया गया और गांव के 40 महिलाओं का चयन किया गया (जन शिक्षण संस्थान कार्यक्रम अधिकारी उतम मानिकपुरी जानकारी देते हुए बताए) कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के उप प्रशिक्षण केंद्र बनजुगानी में निशुल्क प्रशिक्षण 3माह का होगा प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा जरूरत मदो को ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा । प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच दुकारु कोर्राम ग्राम वासी युवोदय कोंडानार चेम्स के स्वयं सेवक प्रकाश बागड़े व बली राम नेताम जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी उतम मानिकपुरी राम नेताम सीमा तिवारी तिलक मरकाम व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे