May 7, 2024

श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 48 दीपक के महामंत्र साथ णमोकार

श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 48 दीपक के साथ णमोकार महामंत्र सहित पूज्य सौभाग्यवती माता जी के सानिध्य में भक्तों ने नूतन वर्ष अभिनंदन का स्वागत आरती के साथ किया.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में फिजूल खर्ची रोकने का धर्म आयोजन के माध्यम से बहुत ही अनूठा प्रयास

. आज से त्रिवेणी जैन तीर्थ 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 6 भिलाई .में भक्तों ने श्री 1008 आदिनाथ भगवान के समोसारण में विधान मंडप के पास मंगलदीप प्रज्वलित कर मंगल अभिषेक और शांति धारा किया .

इस अवसर पर पूज्य 105 सौभाग्यवती माता जी के सत्संग सानिध्य और अमृत वचनों में में प्रतिष्ठाचार्य पंकज भैया के साथ भक्तों ने शांति धारा और देव शास्त्र गुरु का पूजन किया आज हजारों भक्तों के साथ छोटे-छोटे बच्चे जैन ध्वज लेकर एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में और पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में टोपी लगाकर बहुत ही भक्ति भाव के साथ णमोकार महामंत्र का जाप पूज्य माता जी के आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कर रहे थे .

पूरा त्रिवेणी जैन तीर्थ मानव भगवान आदिनाथ जी का समोसारण लग रहा था. जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप जैन बाकलीवाल बताया कि आज अभिषेक और शांति धारा करने वालों में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष प्रशांत जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल डॉक्टर जिनेंद्र जैन प्रवीण छाबड़ा जिनेंद्र भारत बाकलीवाल दीपक बाकलीवाल भारत जैन वरुण जैन संजीव राकेश कासलीवाल सुरेंद्र जैन निशांत जैन संजीव जैन सिंपी जैन विनोद जैन आदि के साथ अनेक मंदिरों के प्रतिनिधि जिसमें महावीर जैन डॉक्टर आरके जैन क्षितिज जैन मुकेश जैन अरविंद जैन संजीव जैन संजीव कासलीवाल चिरंजीव जैन सुशील जैन आदि बच्चों द्वारा जैन ध्वज लिए महिलाएं णमोकार महामंत्र में उपस्थित थे

आज रात्रि णमोकार महामंत्र के जाप 🙏🏾 और आदिनाथ भगवान जी की आरती पश्चात.पूज्य माताजी के सानिध्य में प्रतिष्ठा कर पंकज भैया के निर्देशन में शोधर्म इंद्र राकेश कासलीवाल कुबेर इंद्र प्रशांत जैन यज्ञ नायक सोमेश बाकलीवाल इंद्र इंद्राणी द्वारा भव्य नृत्य नाटिका इंद्रसभा का आयोजन किया गया

जहां पंकज भैया जी द्वारा बहुत ही धार्मिक खेल का संचालन किया इस अवसर पर आज भक्तों द्वारा भक्तांबर महामंत्र और रिद्धि मंत्र पाठ करते हुए के 48 दीपों से पूरा त्रिवेणी जैन तीर्थ बहुत ही सुसज्जित लग रहा था

जहां भक्तों ने भक्ति आराधना करते हुए माता जी के आशीर्वाद और सानिध्य मैं नूतन वर्ष अभिनंदन का स्वागत 🙏🏾1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के प्रतिमा के समक्ष हजारों भिलाई दुर्ग नेहरू नगर रिसाली वैशाली रूआ बांदा दुर्गबड़ा जैन मंदिर स्टेशन रोड दुर्ग पद्मनापुर दुर्ग आदि मंदिर के हजारों भक्तों ने पूज्य माताजी से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया

जहां पूज्य माताजी ने 2024 नूतन वर्ष के लिए सभी भक्तों को अपनी मंगल आशीर्वाद देते हुए देशवासियों के साथ सभी भक्तों के सुख समृद्धि की कामना की और अपने उपदेश में कहां की आप सभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में जो फिजूल खर्ची करते हैं उसको रोकने के लिए यह धर्म आयोजन का बहुत ही छोटा सा प्रयास आप लोगों के द्वारा किया. जहां तरह-तरह की परियां और होटल आदि पर बच्चों द्वारा फिजूल खर्च किया जाता है उसके लिए यह धर्म आयोजन किया गया है.
इसी तरह अपने जैन धर्म की शिक्षा संस्कार के साथ णमोकार महामंत्र को धारण करते हुए अपने जीवन का आत्म कल्याण करें और प्रेम अहिंसा और सद्भावना के साथ बगैर किसी राग देश के अपना जीवन यापन करें

दिनांक 1 जनवरी को प्रातः07. बजे मंगल अभिषेक पूजन के बाद
णमोकार विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा

इस अवसर पर 1 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी और विधायक गण एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करते हुए उनका सम्मान श्री पारसनाथ दिगंबर जैन सभा के समिति द्वारा किया जाएगा
इसके लिए समिति के अध्यक्ष प्रशांत जैन. प्रदीप जैन बाकलीवाल सोमेश बाकलीवाल के साथ समिति सदस्यों ने माननीय सांसद महोदय और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था .
निशांत जैन द्वारा बहुत ही सुसज्जित मंच व्यवस्था और डेकोरेट किया गया था