साँसद विजय बघेल ने किया राष्ट्रीय सायकिल पोलो का शुभारंभ……
भिलाई में बहुप्रतीक्षित भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो
क्लब एवं छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो एसोसिएशन के संयुक्त
तत्वावधान में 17 वी पुरूष और13 वी महिला राष्ट्रीय
सायकील पोलो चैंपियनशिप का साँसद विजय बघेल
के मुख्य आतिथ्य में एवं भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर के अध्यक्षता में आरंभ हुआ l सभी अतिथियों को एस.एन.जी. स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट द्वारा मार्च पास्ट कर ससम्मान मंच पर लाया गया l
साँसद विजय बघेल एवं नरेंद्र बंछोर ने सर्व प्रथम तिरंगा फहराया उसके पश्चात शाशकीय शाला मरोदा के छात्राओं ने फेडरेशन के पदाधिकारियों, अतिथियों एवं और आठ राज्यों से आये महिला व पुरूष खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान व राजकिय गीत गाया l
साँसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को पिछले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाले खेल पुरस्कार राशि के न मिलने पर खेद जताया और बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के साथ न्याय करने की बात कही और भाजपा सरकार पहले की तरह सभी खिलाड़ियों को ससम्मान सम्मान निधि दिलायेगी व खिलाड़ियों के खेल को बेहतर करने सभी प्रकार की सुविधाओं की पूर्ति करेगी l फेडरेशन से भारतीय सायकिल पोलो संघ के सह सचिव विनायक चन्नावार एवं छत्तीसगढ़ सायकिल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव के व भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो साथ सभी सदस्यों के समर्पण की सराहना की और भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह की भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि , भिलाई के इस आयोजन की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने की बात कही l
वही अपने अध्यक्षीय उध्बोधन में ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने इस राष्ट्रीय आयोजन के लिये कमिटी की सराहना कर भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर सुविधा देने की बात कही और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए यथासंभव मार्ग प्रशस्त करने की बात कही l
एसोसिएशन के निशु पाण्डेय ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि आज सायकिल पोलो मैच के शुभारंभ वाले दिन आज कुल 12 मैच सम्पन्न हुये l जिसमें पुरूष वर्ग में ओपनिंग मैच छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल का हुआ जिसमें 9 -5 से जीता जिसमे छत्तीसगढ़ से दुष्यन्त बारले ने 4 गोल किये ,शैलेन्द्र गेन्द्रे ने 2 गोल किये और चंद्र शेखर साहू विकास कुमार और रोहन तान्डी , वेस्ट बंगाल की तरफ से सुमित घोष 2 गोल, सुबते बीन 2 गोल ,प्रेम पासी 1 गोल किया l
दूसरा मैच में इंडियन आर्मी ने केरला को 18 – 1 गोल से हराया , तीसरे मैच में इंडियन एयर फोर्स ने उत्तर प्रदेश को 16-2 गोल से हराया , चौथे मैच में छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 12-0 गोल से हराया पाँचवे मैच में इंडियन एयर फोर्स ने इंडियन आर्मी को 9-7 गोल से हराया , फिर उत्तर प्रदेश ने केरला को 10-6 गोल से हराया , छटे मैच में टेरिटोरियल आर्मी में महाराष्ट्र को 20-0 गोल से हराया , सातवे मैच टेरिटोरियल आर्मी ने वेस्ट बंगाल को 12-1 गोल से हराया
महिला वर्ग…
छत्तीसगढ़ ने वेस्ट बंगाल को 9-0 गोल से हराया l
उत्तर प्रदेश ने तमिल नाडु को 4-1 गोल से हराया l