दूसरे टेस्ट में सिराज दक्षिण अफ्रीका पर कहर बन कर टूटा, 55 रन पर ऑलआउट
मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट,बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट लिए
केपटाउन। केपटाउन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं।
शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है। रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार की वापसी हुई है। आवेश खान को डेब्यू का मौका नहीं मिला। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एंगिडी को शामिल किया गया।
चोट के कारण कप्तान तेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर डीन एल्गर ने कमान संभाली है। एल्गर के करियर का यह आखिरी टेस्ट भी है। गेराल्ड कोएट्जी भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पारी 55 रन पर सिमटी
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई है। पहले मैच में साधारण नजर आने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।
00000000000000