सोमालिया के पास जहाज हाइजैक, शिप पर 15 भारतीय क्रू मेंबर भी मौजूद- ढूंढने में जुटी इंडियन नेवी
सोमालिया के पास एक एक जहाज ‘एमवी लीला नोरफोक’ हाइजैक हो गया है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक इसमें 15 भारतीय क्रू मेंबर भी शामिल हैं. भारतीय नौसेना इसपर कड़ी नजर रखे हुए है. एक बैटलशिप भी रेस्क्यू के लिए भेजा गया है. नौसेना का कहना है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
सोमालिया तट से जहाज के अपहरण की जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) शाम को मिली थी. भारत का बैटलशिप आईएनएस चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए जहाज की ओर बढ़ रहा है. अन्य एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है. नौसेना का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मित्रवत विदेशी देशों के साथ क्षेत्र में व्यापारिक शिपिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारतीय नौसेना ने क्या कहा?
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘जहाज ने UKMTO (यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस) पोर्टल पर एक संदेश भेजा था, जिसमें 4 जनवरी, 2024 की शाम को लगभग पांच से छह अज्ञात सशस्त्र कर्मियों के सवार होने का संकेत दिया गया था. भारतीय युद्धपोत आईएनएस चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है.’
भारतीय नौसेना ने आगे कहा कि ‘नौसेना के विमान आवाजाही पर नज़र रख रहे हैं और आईएनएस चेन्नई सहायता प्रदान करने के लिए जहाज को बंद कर रहा है. क्षेत्र में अन्य एजेंसियों/एमएनएफ के समन्वय से समग्र स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. अपराधियों की पहचान सहित अपहरण से संबंधित विवरण फिलहाल अज्ञात हैं ‘
समुद्री डाकुओं के हमले में बढ़ोतरी
अपहरण की यह घटना अरब सागर में अज्ञात हमलावरों द्वारा माल्टीज़-ध्वजांकित एक व्यापारिक जहाज को जब्त करने के कुछ दिनों बाद हुई, जिससे समुद्री डकैती सुर्खियों में आ गई. जहाज ने संकेत दिया था कि छह ‘समुद्री डाकू’ अवैध रूप से उस पर चढ़ गए थे.