एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी का सम्मान*
भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र एसी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह पर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसुचित जाति, व अनुसुचित जनजाति कर्मचारी व अधीकारीयों के 31 दिसम्बर 2023 के सेवानिवृत्त होने पर दिनाँक 06/01/2024 को डां बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई में आयोजित कर सम्मान किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में मान् सुनिल रामटेके राष्ट्रीय अध्यक्ष सेल एससी एसटी इम्प फैडरेशन नई दिल्ली, मान् भुषण नादियाजी बामसेफ सयोजक भिलाई, श्रीमती विजया गजभिये ( सेवानिवृत्त मेडिकल जोन) मचंस्त विराजमान थे।कार्यक्रम प्रारंभ के तहत एसोसिएशन के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा एसोसिएशन के माध्यम से मान् सुनिल रामटेके सहित पदाधिकारियों व सदस्यों सहित सेवानिवृत्त श्रीमती विजया गजभिये जी का पुष्पगुच्छ व मोमेटों देकर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस सदर्भ में सस्था के उपाध्यक्ष आनदं रामटेके ने विचारों रखते हुए कहा कि एसोसिएशन वर्षों से अनुसुचित जाति जनजाति वर्गों के विकास एवम उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रही आज एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी व अधीकारीयों के लिए दृढ संकल्पित है। इस परम्परा को सचालितं करते एसोसिएशन निरन्तर कार्यप्रणाली में परिवर्तन करने की बातों की सराहना करते हुए अतिथि के रूप मान् सुनिल रामटेके जी अपने विचार रखेंगे तथा कहा की पहले सिर्फ सस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्य को सम्मानित किया जाता था, आज एसोसिएशन के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी व अधीकारीयों का सम्मान किया जाता रहा है, यह कार्य आगामी एसोसिएशन के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य के रूप में एक दिन मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मान् भुषण नादियाजी बामसेफ सयोजक सहित सस्था के जोनल सचिव अरविंद रामटेके एवं अनिल गजभिये ने इस सम्मान समारोह पर दिर्घायु व उज्जवल भविष्य के कामनाएं के साथ बधाइयाँ दी एवं सदस्यों ने भी विचार रखें। कार्यक्रम का सचालनं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनदं रामटेके एवम आभार व्यक्त सस्था के जोनल सचिव सतोषं ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पदाधिकारियों सहित कर्मचारी व अधीकारीयों प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख उपाध्यक्षआनदं रामटेके जोनल सचिव अरविंद रामटेके
अनिल गजभिये, दिनानाथ प्रसाद, सी.श्री निवास, मोहन राव, रामकेश, बालाराम कोलते, शैलेन्द्र डोगरे , गोविन्द कन्नौजे, सतिश कुमार, राजेन्द्र मंत्री सहित प्रमुख रूप उपस्थित थे।