आप भी जानिये’ कार्यक्रम के तहत एसएमएस-3 विभाग के कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इसके साथ ही कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं परिवारिक रिश्ता बनाये रखने की दिशा में, भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत रहा है।
संयंत्र के कार्मिक अपने कार्यस्थल को कार्यस्थल ही नहीं वरन पूजा स्थल भी मानते है। कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे कार्य करते हैं तथा संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में किस तरह उत्पादन होता है, इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ-साथ कार्मिकों के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की कई जानकारियों से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं। इन्हीं प्रयासों के साथ कार्मिकों के परिवार जनों को संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर ‘आप भी जानिये’ कार्यक्रम का आयोजन करता है।
इसी कड़ी में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) विभाग के कार्मिकों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों व कार्यप्रणाली से रूबरू कराने के उद्देश्य से ‘आप भी जानिये’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 जनवरी 2024 को किया गया था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9.15 बजे मानव संसाधन विकास विभाग में किया गया, जिसमें एसएमएस-3 विभाग के 17 कार्मिकों की पत्नियां शामिल हुई थीं। इस कार्यक्रम आयोजन, विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री ए बी श्रीनिवास की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शीजा पी मैथ्यू तथा महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस उपस्थित थी।
कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत, कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3 एवं यूनिवर्सल रेल मिल का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के पश्चात श्री ए बी श्रीनिवास ने, मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में कार्मिकों की पत्नियों के अनुभवों को सुना साथ ही उनसे इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किये।
कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिथियों का स्वागत उद्बोधन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चौरसिया द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन, कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) डॉ उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, कार्मिक विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री चैतराम साहू, अनुभाग अधिकारी श्रीमती सोनू चैरसिया, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री एल सी गुप्ता एवं अटेन्डेन्ट सह कनिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री हर्षिता नाग का विशेष योगदान रहा।
————
दिनांक: 08.01.2024
भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग के सभागार में, 06 जनवरी 2024 को कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री देबेन्द्र नाथ करन के विशिष्ट आतिथ्य में, राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला में, सहायक महाप्रबंधक श्री विष्णु कांत साहू, सहायक महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आनंद कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सर्वप्रथम, सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी सुश्री स्मिता जैन ने, वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की जा रही पहल, विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर, मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि कार्यशालाओं के माध्यम से हम सबको हिंदी के वित्तीय शब्दों सहित दैनिक जीवन के लिए उपयोगी हिंदी शब्द सीखने में सहायता मिलती है। जो हमें हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने को प्रेरित करता है। हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है, अतः हमें हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग अपने कार्यालय में करना ही है। हिंदी भाषा हम सबके हृदय को छूती है।
कार्यशाला में सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने, राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे: प्रथम पुरस्कार- वरिष्ठ स्कंध सत्यापक श्री उज्जवल प्रसन्नो, द्वितीय पुरस्कार- सहायक प्रबंधक सुश्री बी उषा वल्ली, तृतीय पुरस्कार- उप प्रबंधक सुश्री नेहा रानी ने जीता। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता- सहायक महाप्रबंधक श्री निलेश कुमार शुक्ला, उप प्रबंधक सुश्री निकिता केशवानी तथा अनुभाग अधिकारी सुश्री नीना प्रदीप रहे।
वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा, विगत दिनों आयोजित हास्य कविता लेखन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसके विजेता इस प्रकार रहे: प्रथम- सहायक महाप्रबंधक श्री अविलाश प्रसाद पंसारी, द्वितीय- प्रबंध प्रशिक्षु सुश्री पूजा सिंह, तृतीय- प्रबंधक श्री अलंकार समाद्दार। प्रोत्साहन पुरस्कार- सहायक महाप्रबंधक श्री रितेश जैन, वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रतीक देशलहरा व उप प्रबंधक सुश्री संजोला । इस अवसर पर विभागीय स्तर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनुभाग अधिकारी सुश्री नीना प्रदीप एवं वरिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री चन्द्रलता चन्द्राकर को विशेष रूप से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
———०००००००००———