November 23, 2024

डिप्टी सीएम व एचएम शर्मा ने दुर्ग एसएसपी को दिये निर्देश सूखा नशा पर पुलिस फ्री हैण्ड होकर करे ताबडतोड कार्यवाही गत दिवस सीएसव्हीटीयू में हुए प्रदर्शन में एबीव्हीपी के छात्र नेताओं की थपथपाई पीठ

छात्रों के मुद्दे पर सरकार उनके साथ हमेषा है खडी
भिलाई। दुर्ग जिले के धमधा के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा अपने दुर्ग प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भी मिले। खासकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं से मिले और उनके द्वारा गत दिवस स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में किये गये प्रदर्शन को उन्होंने सराहना करते हुए एबीव्हीपी के छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई। एबीवहीपी व भाजयुमो नेता नितेश मिश्रा सहित अन्य नेताओं से वे छात्र समस्याओ को लेकर फीडबैक ले रहे थे, उन्होंने कहा कि एबीव्हीपी छात्र छात्राओं के मुद्दों को समय समय पर उठाते रहे। सरकार छात्र नेताओं व छात्रों के साथ हमेशा खडी है। ततपश्चात दुर्ग जिले के एसएसपी रोमगोपाल गर्ग को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्ग जिले में मुझे बेहतर कानून व्यवस्था के साथ साथ सुखा नशा को बढावा देने वाले व करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से निपटे। किसी भी तरह के प्रलोभन व दबाव में पुलिस काम ना करें। ऐसे तत्वों पर कठोर व कडी कार्यवाही कर सुखा नशा के कारोबारियों को जेल की हवा खिलाये। इसमें किसी प्रकार का राजनैतिक दबाव को भी मैं बर्दाश्त नही करूंगा, चाहे वह कोई भी हो। दुर्ग पुलिस सुखे नशे के मामले में फ्री हैण्ड होकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे तत्वों पर सख्ती से निपटे और उन्हें चिन्हांकित करें।
डिप्टी सीएम व एचएम के इस निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस एसएसपी श्री गर्ग ने इस सप्ताह का टास्क गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने का निर्देश दुर्ग जिले के सभी थाना प्रभारियों को दे डाला है। एचएम के दिये हुए निर्देश का पालन दुर्ग पुलिस सख्ती से करते हुए दिखाई दे रही है। वहां उपस्थित विधायक गजेन्द्र यादव, भाजयुमों नेता व अधिवक्ता नितेश साहू, एम आर बिल्डर्स के डायरेक्टर मनोज राजपूत, भाजपा पार्षद श्री चन्द्राकर सहित बडी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकता मौजूद थे।
0000

You may have missed