November 23, 2024

राजनांदगांव हाफ मैराथन-2024” में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने लहराया जीत का परचम

राजनांदगांव में, 7 जनवरी 2024 को 5 किमी, 10 किमी, 21.1 किमी के तीन श्रेणियों में आयोजित “राजनांदगांव हाफ मैराथन-2024” में, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने भी भाग लिया था। यह आयोजन, राजनांदगांव रनर द्वारा संचालित किया गया था। इस मैराथन में ओपन श्रेणी में पुरुष एवं महिला वर्ग शामिल था। इस मैराथन में प्रतिभागियों द्वारा लिए गए समय की गणना जीपीएस के द्वारा की गई।
संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत श्री सुरेश कुमार ने, 5 किमी का मैराथन, 20:47 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। सिंटर प्लांट- 2 के मास्टर टेक्नीशियन श्री भागवतराम नेताम ने 5 किमी का मैराथन, 22:20 मिनट में पूरा कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीँ पावर इंजीनियरिंग मेंटेनेंस विभाग के मास्टर ऑपरेटर कम टेक्नीशियन श्री निरंजन कुमार साहू ने इसे 23:00 मिनट में पूरा कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी इस मैराथन में परचम लहराया है। संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग से सेवानिवृत्त हुए, श्री देवधर ठाकुर ने, 5 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसएमएस-2 विभाग से सेवानिवृत्त हुए, 72 साल के श्री भीखू निषाद ने 5 किमी मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पीबीएस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 70 साल के श्री श्याम सिंह ने, 5 किमी मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, एसएमएस-2 विभाग के मास्टर ऑपरेटिव श्री गंगेश्वर देवांगन ने, 10 किमी मैराथन में, 44:13 मिनट लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दल्ली राजहरा माइंस के इलेक्ट्रिकल विभाग के श्री अशोक गुप्ता ने 10 किमी मैराथन में, 44:45 मिनट लेते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जीत की इस श्रृंखला में हमारे भिलाईवासी भी पीछे नहीं हैं। भिलाई की सुश्री रुखमानी साहू ने 21.1 किमी मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ सुश्री मीरा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में श्री ओंकार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 किमी मैराथन में श्री आशुतोष बिंद प्रथम स्थान पर रहे, वहीँ तृतीय स्थान सुश्री भीमेश्वरी मांडवी ने हासिल किया।
संयंत्र के उपरोक्त उल्लेखित कर्मचारी सेल गौरव दिवस पर इंटर स्टील प्लांट प्रतियोगिता रन फॉर सेल-2024 के लिए भी जोश के साथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं।
———-
दिनांक 08.01.2024
‘सेल एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम‘ पुनः प्रारंभ
भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्तर्गत लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा के कार्मिक विभाग द्वारा संचालित ‘सेल एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम‘को पुनः प्रारंभ करते हुए 03 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क खदान समूह) श्री आर बी गहरवार की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में इसे व्यापक रूप में एथलेटिक्स बोर्डिंग के रूप में चलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस वर्ष एथलेटिक्स क्रीडा प्रतिभा के उन्नयन हेतु 14 बालिकाओं और 1 बालक का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान करते हुए स्पोर्टस कीट प्रदान किया गया।
जुलाई 2008 से प्रारम्भ हुई इस डे बोर्डिंग स्कीम के तहत लौह अयस्क समूह, राजहरा के समीपस्थ क्षेत्र के एथलेटिक्स खेलों से संबंधित प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों का चयन समिति द्वारा चयन किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के एनआईएस के एथलेटिक्स कोच श्री सुदर्शन सिंह द्वारा वर्षभर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही साथ इन चयनित खिलाड़ियों को सम्पूर्ण खेल सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा बीएसपी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
विदित हो कि वर्ष 2008 से कार्मिक विभाग, राजहरा द्वारा संचालित यह स्कीम कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 से बंद कर दी गई थी। कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क खदान समूह) श्री आर बी गहरवार एवं सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-लौह अयस्क खदान समूह) श्री एम डी रेड्डी के विशेष प्रयासों से इस वर्ष पुनः इस स्कीम को आरम्भ किया गया।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभाषाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 204 पदक (47 गोल्ड, 70 सिल्वर, 87 ब्रांज) और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में 917 पदक (516 गोल्ड, 254 सिल्वर, 147 ब्रांज) प्राप्त किया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों में से 3 महिला एथलिट राज्य वन विभाग में, 3 महिला एथलिट राज्य शिक्षा विभाग में, 1 पुरूष एथलिट भारतीय सेना में एवं 2 पुरूष एथलिट राज्य पुलिस विभाग में स्पोर्टस कोटे से चयनित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2 महिला एथलिट ने राष्ट्रीय स्तर के एनआईएस कोच की पत्रोपाधि प्राप्त की है। 3 महिला एथलिट ने खेल में मास्टर डिग्री तथा 8 महिला एथलिट ने खेल में स्नातक डिग्री प्राप्त की है। उपरोक्त समस्त उपलब्धियां सेल एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम की सार्थकता को स्वतः स्पष्ट करता है।
उदघाटन समारोह में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस, राजहरा) श्री मनोज कुमार डहरवाल, महाप्रबंधक (खदान) श्री एस आर बास्की तथा महाप्रबंधक (खदान) श्री अरूण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा) श्री प्रवीण मराठे, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा) श्री एस के व्यास, उप प्रबंधक (कार्मिक-खदान) डाॅ जे एस बघेल, श्रम कल्याण अधिकारी श्रीमती संध्या रानी वर्मा सहित सहायक कोच तारा सिंह, हंस रावटे और पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रम कल्याण अधिकारी श्री रतिश मिश्रा ने किया एवं उप प्रबंधक सुश्री वेतांगिनी पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
————
दिनांक 08.01.2024
स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (सेवा), द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) हेतु विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा प्रतिवर्ष (01 मार्च से 28-29 फरवरी) तक सभी सदस्य कार्मिकों के लिए ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) का संचालन किया जाता है। इसके तहत किसी दुर्घटना में मृत कर्मचारी के आश्रितों को सम्बंधित बीमा कंपनी के द्वारा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अंतर्गत पात्रता होने पर पचास लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है।
‘स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स स्कीम (GPAIS) के लिए ई-सहयोग पोर्टल पर विकल्प भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब सदस्य कार्मिक 10 जनवरी 2024 तक विकल्प का चयन कर सकते है।
इसके लिए प्रति वर्ष किसी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी को पाॅलिसी संचालन का कार्य प्रदान किया जाता है। तदनुसार देय प्रीमियम राशि का भुगतान, सदस्य कार्मिकों के वेतन से सामूहिक कटौती करने के बाद किया जाता है।
अतः जो सदस्य कार्मिक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे 10 जनवरी 2024 तक ई-सहयोग पोर्टल पर जाकर “नहीं” विकल्प पर क्लिक करें। ई-सहयोग पोर्टल पर यह विकल्प ना भरने वाले कार्मिकों के सन्दर्भ में यह मान्य होगा कि वे इस योजना में शामिल होने हेतु इच्छुक हैं।
पिछले वर्ष प्राप्त फीडबैक के आधार पर शासी समिति, सेवा के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित पाॅलिसी के पूर्व, सदस्य कार्मिकों की सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि असहमति के विकल्पों की प्राप्त संख्या के आधार पर इस योजना में शामिल होने के इच्छुक कार्मिकों की देय प्रीमियम राशि में वृद्धि या प्राप्य मुआवजा राशि में कमी आ सकती है।
————-
दिनांक- 08.01.2024
सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत, सयंत्र के अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है| इस सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह का आयोजन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ| इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएँ) श्री असित साहा और महाप्रबंधक प्रभारी (सेफ्टी ) श्री एस के अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे लिए सयंत्र में उत्पादकता के साथ-साथ कार्यस्थल में सुरक्षा सर्वोपरि है| हमें अन्य सहकर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहना है| इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों से सभी सुरक्षा उपकरणों का आवश्यक रूप से उपयोग करने ही भी अपील की|
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन के साथ हुई| तद्पश्चात विभाग के कार्मिकों द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) श्री ए वी मनोज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया| कार्यक्रम में अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला के महाप्रबंधक श्री आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक श्री दिवाकर सिरमौर, वरिष्ठ प्रबंधक श्री जाहिद खान, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश चौधरी, प्रबंधक सुश्री ऋचा अवस्थी समेत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन समारोह में सुरक्षा से संबन्धित रंगोली, स्लोगन, कविता एवं पोस्टरों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सुरक्षा जागरूकता थीम पर पपेट शो और सुरक्षा-गीत आदि का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में सुरक्षा थीम पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जिसमें उपस्थित अतिथियों, अधिकारीयों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) श्री के वी शंकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं संचालन कनिष्ठ अधिकारी सुश्री खिलांजलि टेमरे ने किया|
————-

You may have missed