भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाने तथा इस साल भी आयोजित तीन दिवसीय 13 से 15 जनवरी पौष मेले के सफल आयोजन
भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाने तथा इस साल भी आयोजित तीन दिवसीय 13 से 15 जनवरी पौष मेले के सफल आयोजनको लेकर समिति सदस्यों का बैठक भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में संपन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय ने किया । आयोजित हुई बैठक में 12 जनवरी को शाम 6:30 बजे काली कालीबाड़ी के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद का धर्मांतरण पर विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है तथा 13 से 15 जनवरी के मध्य ओपन वाकल म्यूजिक प्रतियोगिता ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष , ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में विभाजित किया गया है । प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह सहित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । इस पौष मेले के आयोजन में शांति निकेतन के पौष नृत्य , बाउल फैंसी ड्रेस गान, समूह गाना के साथ स्टाल में बंगाली पौष महास्पेशल व्यंजन में गुर के मिठाई, चूसी पीठे, दुध पुली, पाटी साप्टा, भुजा पीठे एवं बंगाल की प्रसिद्ध साड़ीय उपलब्ध रहेगा। पौष मेले के माध्यम से समाज की संस्कृति के अलावा आपसी प्रेम एकता भाईचारा के साथ रोजगार की दृष्टी से लोगों को बल मिलेगा । बैठक में श्रीमती रत्ना घोषाल , बॉबी दास , सोनाली सेन, राखी राय , चाइना सेन, पिंकी सिन्हा ,अंकिता दत्ता, झरना कवर , अजय सिन्हा, राजा बैनर्जी , सजल देव , विशु चक्रवर्ती सहित अनेकों मौजूद थे ।