November 24, 2024

22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें

 

पालन के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

नई दिल्ली। 22 जनवरी को पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। यूपी के सीएम योगी ने कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से लागू रहेगी। इसके पालन के लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही 22 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रहेंगे।

क्योंकि इस दिन अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। रामलला की प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। सीएम योगी लगातार अयोध्या का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में खुद पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं। जिसको लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को शुभ मुहुर्त दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।

00000000000000000

You may have missed