November 24, 2024

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 22 जनवरी को “हर व्यापारी रघुनंदन -हर दुकान दीप वंदन” का अभियान आज भिलाई में प्रारंभ किया गया।

इस सनातनी अभियान में भिलाई के चौहान स्टेट में आज सभी दुकानदारों को रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण दिया गया।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में इसअभियान के तहत चौहान स्टेट में सभी दुकानों में जा जाकर 21 दीप राम के नाम जलाने का निवेदन किया गया।
अजय भसीन ने बताया कि चेम्बर के इस अभियान में चौहान स्टेट के व्यापरियो ने कहा कि उत्साह के साथ दीपावली जैसा उत्साह मनाया जाएगा।
भिलाई चेम्बर के साथ छोकरा जीन्स व चौहान स्टेट के व्यापारि 22 जनवरी को 4000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखेंगे।
चौक पर एल ई डी स्क्रीन पर अयोध्या राम मंदिर का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा,11000 दिए से पूरा चौहान स्टेट जगमग होगा ,500 आगन्तुको को छोकरा जीन्स की ओर से श्रीराम अंकित कुर्ता वितरण किया जाएगा एवम उज्जैन के पांच पंडितों द्वारा लाइव आरती की जायेगी।

भसीन ने बताया कि भिलाई ,दुर्ग राजनांदगांव, गुंडरदेही,बालोद इन क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि सभी व्यापारियों में 22 जनवरी को लेकर बेहद उत्साह व उमंग है ।
सभी व्यापारियों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अभियान में अपना योगदान देना का वचन दिया।
इस अभियान में अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्र,महेश बंसल,जे पी गुप्ता,मनोज बकतानी,विनय सिंह,शंकर सचदेव,सुनील मिश्रा,चिन्ना राव व अनेक व्यापारी समलित हुए।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।