महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन*
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर एवं वीरांगना रामोतीन माड़ियां शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन एवं नेहरू युवा केंद्र नारायणपुर के प्रायोजक द्वारा आधुनिक भारत के आध्यात्मिक गुरु वह युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती 27 व राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री मति प्रमिला प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आगाज किया गया। इसके उपरांत निबंध, भाषण, चित्रकला, नारालेखन, रंगोली, प्रतियोगिताओं का आयोजन के पश्चात कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया । विशेष अतिथि के रूप में श्री आर एस मिश्रा नारायणपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम द्वारा किया गया। स्वागत गीत का गायन कु. वनिता नेताम एवं वंदना द्वारा गाया गया एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही वह ऊर्जा है जो देश दुनिया बदल सकते हैं और उसे पहचानने की क्षमता है। धर्म सम्मेलन में पूरे विश्व का दिल जीतने की बात भी कही गई एवं देश के विश्वास में युवा ऊर्जा का काम करने की बात कही मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा जो है वायु का उल्टा रूप है आज के युवा सक्रिय एवं हवा की तरह गतिमान है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य कु. पूजा मंडावी एवं सामूहिक नृत्य में कु. वनिता नेताम एवं साथियों ने किया तथा राउत नाचा की नृत्य की अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विकसित भारत अभियान की शपथ श्री संतोष कुमार राव ने दिलवाई। जिला स्तर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र द्वारा 9 फरवरी को आयोजित किया गया था जिसमें प्रथम स्थान कु. रेशमा सोनानी, द्वितीय स्थान पुखराज सम्रथ एवं तृतीय स्थान सुनील मंडावी ने प्राप्त किया जिसको मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के साथ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा आज के कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता नेताम, द्वितीय स्थान फुलेश्वरी, नारा लेखन में प्रथम स्थान रुखमणी मंडावी द्वितीय स्थान अनशीला, निबंध में प्रथम स्थान सुनीता द्वितीय स्थान मोनिका नेताम, चित्रकला में प्रथम स्थान खुशी मंडल एवं कविता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र नारायणपुर द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया । माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के संबंध में ऑनलाइन उद्बोधन का प्रदर्शन कराया गया। अंत में राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया तथा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं 200 स्वयंसेवकों की भागीदारी हुई। आज के कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नारायणपुर के जिला संगठक बी.डी. चांडक द्वारा किया गया।