May 16, 2025

कैसे काम कर रहे अग्निवीर ? आर्मी चीफ ने दी जानकारी, महिला अफसरों के प्रदर्शन को लेकर जताई ख़ुशी

310

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय ने कहा है कि भारतीय सेना में अग्निवीरों का चयन, प्रशिक्षण और प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है। अब वे पूरी तरह से मोर्चा संभालने में सक्षम हो गये हैं। नई दिल्ली में आज गुरुवार (11 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अग्निवीरों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। आर्मी चीफ ने कहा कि, ‘अग्निवीरों के पहले दो बैच अब पूरी तरह से फील्ड इकाइयों में तैनात हैं और उनका फीडबैक काफी रोमांचक और सकारात्मक है। महिला अधिकारियों को लेकर भी सेना प्रमुख ने संतोष जाहिर किया है।

सेना प्रमुख ने कहा कि, ‘120 महिला अधिकारी जिन्हें स्थायी कमीशन प्रदान किया गया है और वे कमांड भूमिकाओं में हैं, उन्हें भी फील्ड क्षेत्रों में तैनात किया गया है और वे अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रही हैं।’ आर्मी चीफ ने सेना में तकनीकी बदलाव के बारे में भी बताया और कहा कि सेना में काम करने वाले लोगों के कंपीशन और प्रमोशन जैसे कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, ‘हम अपनी कंपीटिटिव और प्रमोशन परीक्षाओं के मौजूदा तरीकों में परिवर्तन कर पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में चले गए हैं। इस साल के आखिर तक हमारी हर तरह की प्रमोशन परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी।’

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, ‘आपातकालीन प्रावधानों के हिस्से के रूप में हम कुछ नई तकनीकों को शामिल करने और युद्ध के क्षेत्रों को सुधारने में सक्षम हुए हैं। हमने बेहतर वाहन, ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम शामिल किए हैं। हमारे पास फिल्ड-स्पेशलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली मौजूद हैं।’ आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, ‘हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में प्रगति के पथ पर पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है। हम अपने देश की प्रगति में सहायता करने के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से एक स्थिर और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’