गुरु गोविंद सिंग का बलिदान और शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणादायी:- जयंती पटेल*
*जयंती पटेल ने नेतृत्व में भाजपा ने किया नगर कीर्तन का स्वागत*
भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला द्वारा आज गुरु गोविंद सिंग के प्रकाश पर्व पर रायपुर सिक्ख समाज द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया , जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में केनाल लिंकिंग रोड के मुख्य चौराहे के पास मंच बना कर नगर कीर्तन और पंज प्यारो पर पुष्प वर्षा की गई जहां मंच पर सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , लोकेश कावड़िया सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे पंज प्यारो के आगमन पर भाजपा का स्वागत मंडल ने उनका पुष्पमाला पहना कर आत्मीय स्वागत किया एवं प्रसादी वितरण भी किया गया नगर कीर्तन में मुख्य आकर्षण गुरु गोविंद सिंग के जीवन पर आधारित चलित झांकी थी ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की सिक्ख पंत के दसवें गुरुगोविंद सिंग 357 वें प्रकाश पर्व के सुअवसर पर आज सिक्ख समाज द्वारा तेलीबांधा गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया जिसका हमारी जिला टीम और प्रदेश नेतृत्व द्वारा पुष्पवर्षा एवं प्रसादी वितरण कर स्वागत किया गया उन्होंने आगे कहा की धर्म रक्षक श्री गुरु गोविंद सिंग महराज का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है जिन्होंने देश धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया मुगलों के आतंक को समाप्त करने उन्होंने हथियार उठाए इस धर्म युद्ध के दौरान गुरु महाराज के चार साहिब जादे और उनकी माता जी ने पहले अपना बलिदान दिया और अंत में गुरु महाराज ने अपना सर्वस्व देश धर्म के वास्ते न्योछावर कर दिया समग्र हिंदू समाज युगों युगों तक उनका ऋणी रहेगा गुरु महाराज के जीवन से हमे अपने जीवन में आत्मसाध करने हेतु असीम शिक्षा प्राप्त होती है गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन का स्वागत करने का सौभाग्य का हम सभी को मिला आज मिला सतनाम श्री वाहेगुरु जी ।
आज नगर कीर्तन के स्वागत हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव , हरीश सिंह , सोनू सलूजा लोकेश कावड़िया, सहित रायपुर शहर जिला के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।