नमो राघवाय। जय मारुतिनंदन।जय घनश्याम।
माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा एवं आश्रम राम मिलेंगे,तेंदुआ धाम,शिवरीनारायण और अन्य समान- धर्मा संथाओं के तत्वावधान में ईश्वरीय प्रेरणा,
संत- समाज के आशीर्वाद और जनता- जनार्दन के विराट सहयोग से भगवान राम के ननिहाल प्रांत के भिलाई नगर स्थित जयंती स्टेडियम में दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 23.02.2024 तक परम पूज्य पद्मविभूषण, जगद्गुरू रामानंदाचार्य तुलसीपीठाधीश्वर: चित्रकूट धाम,सर्वजन- प्रिय,स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से सनातनकाल से लोकप्रेरक भगवान श्रीराम की अवतार कथा तथा उनके दिव्य सान्निध्य में 1008 कुंडीय श्रीहनुमत्महायज्ञ का अभूतपूर्व आयोजन किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य मानव मात्र की भव पीड़ा के हरण- निवारण के साथ साथ समाज और राष्ट्रचेतना का जागरण है।
इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2024 को समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह गौर की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से भेंट कर
निमंत्रण देने के साथ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई, एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक सहयोग हेतु पद्म विभूषित जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज आजीवन कुलाधिपति, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय,चित्रकूट के राजकीय आतिथ्य के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था हेतु निवेदन किया गया, समिति के आग्रह को यशश्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सुना गया एवं प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य यथा संत श्री राम बालक दास जी महात्यागी पाटेश्वर धाम, संस्था कार्यकारिणी के रामचरण-अनुरागी गुरुदेव स्वामी रामभद्राचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य प्रमुख संरक्षक डॉ अशोक हरिवंश चतुर्वेदी (भैया जी) राम-कथा-वाचक,एवं सेवा समिति के श्री सतीश कुमार चौबे मुख्य सलाहकार, कार्यक्रम के प्रमुख जजमान श्री संदीप कुमार अग्रवाल जी अन्य सदस्यों यथा श्री निलेश पाठक , श्री नीरज सराठे, गौरव सिंह डॉ सुधाकर तिवारी राजेश कुमार शुक्ला,निलेश शुक्ला,हेमंत गुप्ता आदि भी उपस्थित थे ।
भिलाई-इस्पात- संयंत्र के उच्चाधिकारियों के सहयोग के लिए जन- मानस सदैव उनके प्रति आभारी रहेगा।
यह कार्यक्रम पूरी तरह से लोक कल्याणार्थ, सांस्कृतिक और सामाजिक है, एवं इस हेतु कोई शासकीय अनुदान नहीं लिया जा रहा है, अतएव इसके अपेक्षित विशाल स्वरूप के बाद भी स्वतः स्फूर्त वालंटियर्स की देख- रेख के अतिरिक्त सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय एवं राज्य- प्रशासन के अभीष्ट तथा अनमोल सहयोग के लिए उन्हें अग्रिम साधुवाद देना हम सब का अनिवार्य नागरिक कर्तव्य है।कार्यक्रम विवरण संलग्न है।
कार्यक्रम संक्षेपिका*_
14.02.2024 से 23.02.2024 तक प्रतिदिन,*
*14.02.2023 समारंभ,*
_काशी के विद्वान आचार्यों के द्वारा सनातन शास्त्रोक्त विधि विधान से श्री सिद्धिप्रदाता गणेश /हनुमत पूजन:*_
दोपहर 2 से 2.15 बजे…_सेक्टर 05 गणेश जी के मंदिर में संपन्न होगा.
*दोपहर 2.15 _*सनातन नारीशक्ति अर्थात माताओं, बहिनों द्वारा दिव्य-कलश-यात्रा।*_
(उक्त दिव्य-कलश-यात्रा यात्रा सेक्टर 05 स्थित सिद्ध गणेश जी के मंदिर से आरंभ होकर जयंती स्टेडियम / यज्ञ स्थल /रामकथा मंच पर आहूत होगी।)
*15.02.20230 से 23.02.2023 तक प्रतिदिन,_*1008 कुंडीय श्री श्री हनुमत महायज्ञ*
प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक।_
प्रभु श्री राम पवन पुत्र हनुमान एवं वर्तमान समय के तुलसी दास समरूप जगद्गुरु रामानंदाचार्य, पद्मविभूषित स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के पावन आशीर्वाद के एवं
बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर धाम (महायज्ञ संचालक एवं सानिध्य)
*श्रीराम कथा*
प्रतिदिन _दोपहर 2.30 से संध्या 6.30 बजे तक।
*_भगवान श्री विष्णुरूप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भवबाधा निवारक,सर्वजन हिताय ,सर्वजन सुखाय, कीर्ति- कथा- रस- अमृतगंगा का,जो युगों युगों से जन जन के ह्रदय में भक्ति भाव और उत्साह का संचार करती रही है, सुधी भक्तजनों के समक्ष उसकी मर्मग्राही व्याख्या,- _* -अनन्य रामभक्त,तुलसी- स्वरूप,परमपूज्य, प्रज्ञावतार, महापंडित,परम श्रद्धेय, तुलसी-पीठाधीश्वर,चित्रकूट, मानस- मर्मज्ञ,सद्शास्त्र- निष्णात,पद्मविभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य,*स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज स्वयं के श्री मुख से-*
श्रीराम सदा सहायते।