November 24, 2024

विधायक लता उसेंडी ने संकुल स्तरीय शारिरीक एवम बौद्धिक खेल प्रतियोगित का किया सुभारम्भ*

 

कोंडागांव-छात्र छात्राओं के शारिरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए जिला मुख्यालय के उमरगांव  संकुल में छात्र छात्राओं के लिए सामूहिक व व्यक्तिगत संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक सुश्रीलता उसेण्डी मुख्य आथित्य में किया गया ।इस अवसर पर विधायक सुश्री लता उसेंडी ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ  मन का निवास होता है स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन के लिये खेल कूद नियमित करना चाहिए ,किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए नियमीत करते रहना चाहिए नियमीत अभ्यास से सफलता निश्चित है ।खेल में हार जीत होती रहतीं है।हर से मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि हार से  सिख लेकर जितने के लिए नियमित अभ्यास करना चाहिए।खेल हम में सामूहिक उत्तरदायीं  की भावना को प्रदर्शित कराती है। उन्होने आगे कहा की खेलो के साथ मन लगाकर खूब पढ़ाई कर अपने माता पिता के साथ अपने क्षेत्र के नाम रोशन करे ।इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्रारा खेलो एवम खिलाड़ियो के लिये किये जा रहे प्रयासों को बताया ।वंही क्षेत्रीय विधायक के यंहा पहुचने पर ग्रामीणों विधायक सूश्री लता उसेंडी का बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया तो वंही खिलाड़ी विधायक के साथ सेल्फी लेते नज़र आये ।इस दौरान सरपंच उमरगांव ब श्रीमति रिषा नेताम,उपसरपंच मंगतू नेताम,,कुलझर सरपंच पीला राम बघेल, उपसरपंच शंकर नेताम,हेमन्त यादव,पीला राम,पटेल, बृज बत्ती कोर्राम, नीलदई ,मिना पटेल,माटी पूजारी सोनधर,सुकनाथ कश्यप, सुखराम, सन्तोष वैष्णव सहित बडी संख्या में ग्रामीण व शासकीय कर्मचारी एवम स्कुली छात्र छात्राये उपस्थित थे।