May 20, 2025

आज नागालैंड में होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की एंट्री.

263

नई दिल्ली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन। यह यात्रा आज मणिपुर से निकलकर नागालैंड राज्य में प्रवेश करेगी। यात्रा नागालैंड के 5 जिलों को कवर करेगी जिकी कुल दूसरी 257 किमी होगी। यात्रा को लेकर सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कदम ताल करता नजर आ रहा है।

14 जनवरी के मौके पर मणिपुर में अनेक जगहों पर जनसभाओं का आयोजना हुआ। राहुल गांधी ने राज्य के लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्र और राज्य की सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र की कोशिशों को पूरी तरह फेल बताया।

उन्होंने कहा कि “बीजेपी की राजनीति के कारण मणिपुर ने वह खो दिया है जो उसके पास कीमती है” और कहा कि “मणिपुर में शासन का बुनियादी ढांचा विफल हो गया है, और यह शर्मनाक है कि पीएम ने राज्य का दौरा नहीं किया है.”उन्होंने कहा, “

मणिपुर भाजपा की राजनीति का प्रतीक है, मणिपुर भाजपा और आरएसएस की नफरत का प्रतीक है. मणिपुर भाजपा के दृष्टिकोण और विचारधारा का प्रतीक है.” उन्होंने “सौहार्द और शांति वापस लाने का भी वादा किया जिसके लिए मणिपुर जाना जाता था.”

गौरतलब हैं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरने वाली है। यह सफर 6700 किलोमीटर लंबा होगा, एक तय रणनीति के तहत कांग्रेस मणिपुर से अपनी इस यात्रा का आगाज कर चुकी है। मणिपुर सरकार ने सुरक्षा वजहों से यह यात्रा राजधानी इम्फाल से निकलने की इजाजत नहीं दी थी लिहाजा इसकी शुरुआत खांगजोम से की गई।

 

You may have missed