May 16, 2025

एक ही झटके में धूं-धूं कर जलकर राख हुई ट्रक, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, सामने आई ये बड़ी वजह

400

पत्थलगांव। पत्थलगांव में चलती ट्रक में शार्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। हादसा इतना जबरदस्त था की ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंची, लेकिन नगर पालिका का दमकल वाहन पहुंच कर भी आग बुझाने में नाकाम रहा।

वहीं आसपास के इलाकों में इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि इससे पहले ट्रक का अगला हिस्सा जल कर खाक हो गया था। इस घटना के बाद पत्थलगांव थाने का खारढोढ़ी गांव की इस घटना ने पत्थलगांव नगर पालिका की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।