May 16, 2025

प्रधानमंत्री Narendra Modi जी की मंशा अनुसार अतुल पर्वत ने अपने युवा साथियों के साथ भिलाई डी पी एस चौक भिलाई के मेन रोड स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में साफ-सफाई

IMG-20240115-WA0223

आज प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन कर दिन की शुरुआत हुई।माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की मंशा अनुसार आज मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन से श्री अयोध्या धाम में छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थलों पर स्वच्छता का संकल्प है।इसी संकल्प को निभाते हुए आज #भिलाईकैन डू के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता अतुल पर्वत ने अपने युवा साथियों के साथ भिलाई डी पी एस चौक भिलाई के मेन रोड स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।इस अवसर पर राम कुमार , राहुल दीक्षित , अवि गुप्ता , शुभम् भाई , विकी भाई , नवजोत सिंग आदि उपस्थित थे । जय श्रीराम🚩