लोरमी में आयोजित आनंद मेला युवा महोत्सव का रंगारंग समापन,
अलग-अलग विधाओ में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, मिला सम्मान
लोरमी-नगर के हाई स्कूल मैदान में मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित आनंद मेला युवा महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ, तीन दिनो तक चलने वाले इस मेले में एक तरफ जहां बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तो वही महिला युवा सहित सभी वर्ग के लोगो ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया, महोत्सव के दौरान भाषण, कविता, फैंसी ड्रेस, डांस, मेहंदी, कुर्सी दौड़, पेंटिंग, क्राओके सांग, मिस्टर लोरमी प्रतियोगिता हुई तो वही सास्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती दी गई। आनंद मेला में प्रथम दिवस अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनु चन्द्राकर, न.पं. अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, जप.उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव, पार्षद किरण राकेश दुबे, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव लता रानी वैष्णव, किसान संघर्ष समिति प्रांताध्यक्ष राकेश तिवारी, सविता पाठक, शामिल हुऐ। द्वितीय दिवस एसडीएम प्रवीण तिवारी, एसडीओपी माधुरी धिरही, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, सीएमओ लालजी चन्द्राकर, बीएमओ डाॅ.जीएस दाउ, बीईओ डीएस राजपूत, थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव, तहसीलदार गरिमा मनहर, एई सौरभ विश्वकर्मा, जेई के.के.गुप्ता शामिल हुऐ। समापन दिवस के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तोखन साहू रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व न.पं.अध्यक्ष अनिल दास, जिपं. सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, पूर्व न.पं.अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, सीमांत दास, सभापति कुलेश्वर साहू प्रेस क्लब पदाधिकारी व सदस्य आदि शामिल हुऐ। सभी ने अपने उद्बोधन में आयोजन के साथ साथ समिति की सराहना की, और हमेशा सहयोग देते रहने की बात कही।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया लोरमी गौरव सम्मान
महोत्सव के दौरान समिति के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए ब्यक्तियों के साथ-साथ समितियों को सम्मानित किया गया, जिसमें मानस आयोजन के लिए श्रीराम कथा समिति, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए पेड़ नही हम प्राण लगाबो समिति, साहित्य आयोजन के लिए कवि सम्मेलन समिति, धार्मिक आयोजन हेतु लोरमी युवा मण्डल, रक्तदान के लिए राजपूत युवा मोर्चा, समाज सेवा के लिए श्रीराम सेवा समिति, नशामुक्ति एवं नारी सशक्तिकरण के लिए दुर्गा वाहिनी सेवा भारती समिति कोतरी सेमरसल, खेल प्रशिक्षक सुबोध सिंह, निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के लिए भूपेन्द्र सिंह फौजी, शिक्षा में नवाचार के लिए भारत लाल साहू, महिला पर्यवेक्षक लता दर्रो, पर्यावरण संरक्षण के लिए सायकल रायडर संतोष गुप्ता, गणेश विसर्जन झांकी को सम्मान हेतु सुदर्शन समिति, समाज सेवा के लिए साथी हाथ बढ़ाना समिति पेड़ लगाने हेतु राजेन्द्र सलूजा गौ सेवा के लिए अंबर मौर्य को लोरमी गौरव सम्मान तथा फिल्मकार अभिनेता आनंद दास मानिकपुरी को युवा गौरव सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद डड़सेना व कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने पवन अग्रवाल, जितेन्द्र पाठक, आशीष जायसवाल, सोहन डड़सेना, नर्मदा कश्यप, यतिन्द्र खत्री, अमित गुप्ता, रामकुमार बघेल, अनुज खत्री, नंद लाल खत्री, निखिल मौर्य, कमल राजपूत, रितेश सलूजा, प्रमोद जायसवाल, निक्कू जायसवाल, पुंचु यादव, राकेश राजपूत, दिलीप जायसवाल, अमित साकत सहित स्काउट व एनएसएस परिवार सक्रिय रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिल सलूजा, जतीन सलूजा, अमित कटैलिहा, रामकुमार साहू, नितेश अग्रवाल, विकास केशरवानी, राजकुमार राजू डड़सेना, श्रवण गुप्ता, रामेश्वर सप्रे, शैलेन्द्र सलूजा, दीपक राजपूत, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र-नरेन्द्र पाटकर, साजिद खान, डाॅ.डी.डी. सिंह, नरेन्द्र खत्री, तुषार अग्रवाल, प्रकाश वैष्णव, देवी प्रसाद गुप्ता, चन्द्रप्रभा दास वैष्णव, लक्ष्मी गुप्ता, पंचू अग्रवाल, सोनु सापरिया, मन्नु पाठक, अक्कू केशरवानी, धर्मेन्द्र गिरी, घनेन्द्र सिंह, आदि का योगदान रहा।
सागर बने मिस्टर लोरमी
आनंद मेला के समापन समारोह के अंत में मिस्टर लोरमी प्रतियोगिता हुई जिसमें पांच प्रतिभागी क्रमश: सागर जायसवाल, अनिकेत मसीह, रिंकू जायसवाल, रामवतार रामेकर, अभिषेक सपे्र आदि ने हिस्सा लिया जिसमें मिस्टर लोरमी के रूप में सागर जायसवाल चुने गऐ। इसी तरह कराओके सॉन्ग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पहला पुरस्कार आस्तिक सोनी, द्वितीय अवधेश वैष्णव, विजय विश्वकर्मा एवं महिला- बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार अंजलि सलूजा, अन्नपूर्णा परिहार, मुस्कान अनंत को मिला।
निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल
प्रथम दिवस भाषण/ कविता प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सीमा तिवारी, जितेंद्र वैष्णव फैंसी ड्रेस में जज सुश्री अंजलि वैष्णव कवर्धा , हिमानी तिवारी , भिलाई, सीमा तिवारी एवं डांस प्रतियोगिता जूनियर में जज अंजलि वैष्णव, मनीष मरकाम बिलासपुर हिमानी ने अपनी सेवा दी। द्वितीय दिवस मेंहदी प्रतियोगिता में जज के रूप में सरिता सोनी, हनी खत्री ,रोशनी व सीनियर डांस में सुश्री अंजलि, मीनाक्षी खत्री, विनय कोसरिया बिलासपुर एवं अन्य शामिल रहे। तृतीय दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता में छत्रपाल राजपूत, अंजलि जज के रूप में मौजूद रहे। क्राओके सॉन्ग प्रतियोगिता के जज के रूप में महंत अनिल दास, राजीव केसरी कवर्धा, स्वाति सोनी बिलासपुर, सोनू गुप्ता कोटा, चैतन्य साहू पंडरिया, रमेश कुमार साकत संगीतज्ञ शामिल रहे। मिस्टर लोरमी प्रतियोगिता में अनिल दास, राजीव केसरी , स्वामी सोनी ने जज किया।
—————————————-