November 24, 2024

अनैतिक कबाड़ व्यापार, पीडीएस के चावल की कालाबाजारी, शराब की अवैध बिक्री, नशाखोरी व जुआ-सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई बाबत्

 

विषयांतर्गत आपकों का अवगत कराना चाहते हैं कि भिलाई शहर में अनैतिक कबाड़ का व्यापार, शराब की अवैध बिक्री, नशे की गोलियों का अवैध कारोबार तथा जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक कुरितियां हावी हो गई हैं। खुर्सीपार के कई वार्डों में शराब का अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में कबाड़ियों पर भी लगाम नहीं लग पा रही है। नाबालिग मेडिकल स्टोर्स से आसानी से नशे की गोलियां लेकर मदमस्त हो रहे हैं और इसके कारण कई अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। यही नहीं शहर में जुआ व सट्टे का अनैतिक कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। इसके अलावा सरकारी राशन की दुकानों में पीडीएस के चावल की भी कालाबाजारी जोरों पर है। कई क्विंटल चावल का हेरफेर हो रहा है जिससे सरकार के खजाने पर असर पड़ रहा है। भिलाई शहर के अधिकतर वार्डों में यह समस्या हावी है। कांग्रेस सरकार के रहते अनैतिक कारोबार खूब फला लेकिन भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशील सरकार के रहते अब यह सब नहीं चलेगा।

महोदया आपकों बता दें कि नशे की गिरफ्त में नाबालिग व युवा आ रहे हैं जिसके कारण खुर्सीपार क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या व हत्या के प्रयास जैसे अपराध हो रहैं। ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जाना जरूरी है। क्षेत्र में कई नामी कबाड़ी हैं जो अनैतिक व्यापार कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। जुआ व सट्टे की लत के कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।

अत: आपसे सविनय विनती है कि शहर के वार्डों में हो रहे इस प्रकार के अनैतिक कार्यों परप लगाम लगाने प्रभावी कार्रवाई की जाए।

“धन्यवाद”
दया सिंह
पार्षद : वार्ड क्रमांक 44
उपनेता प्रतिपक्ष : नगर पालिक निगम, भिलाई

प्रतिलिपी :-
माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी
माननीय उपमुख्यमंत्री  अरुण साव जी
माननीय उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा जी
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज,  बद्री नारायण मीणा जी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग  रामगोपाल गर्ग जी