महाविद्यालय प्राचार्य ने सेजस शामपुर में अतिरिक्त कक्षा अध्यापन किया*
कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी के मार्गदर्शन अनुसार हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्ति हेतु कोंडागांव जिले में चल रहे मिशन 95 प्लस अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर ( सेजेस )के प्राचार्य अनूप विश्वास के विशेष अनुरोध पर 14 जनवरी 2024 रविवार को शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य चेतनराम पटेल ने अंग्रेजी भाषा में प्रविणता प्राप्ति के विभिन्न सोपानो पर आधारित व्याख्यान कक्षा 10वी तथा 12वी को दिया । जिसे इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थीयों ने पूरे मनोयोग के साथ आत्मसात किया । प्राचार्य पटेल ने अपने व्याख्यान के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स व सुझावों , निर्देशों का अनुकरण करने की बात दोहराई ।
उन्होंने अनवरत पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक का व्याख्यान बोर्ड परीक्षाओं के अंक विभाजन के आधारित लेखन कौशल , पाठ्य पुस्तक संबंधी प्रश्नोत्तरी एवं अपठित गद्यांशों के सटीक उत्तर लिखने हेतु वांछित परिश्रम विद्यार्थी द्वारा कैसै किया जाए ?विद्यार्थीयो को अपना प्रगाढ़ अध्यापन अनुभव साझा किया । इस अवसर पर सोनाबाल संकुल से पधारे हितेंद्र श्रीवास अंग्रेजी भाषा के साधक ने सुबोध सरल एवं अनुपम अभिनव तकनीक को साझा किया ।
इस अवसर पर सेजस शामपुर के प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास , शिक्षक सोमनाथ सिन्हा , सुशील सिंह एवं दुर्गेश साहु उपस्थित रहकर विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अतिथियों के प्रति धन्यवाद किया ।