दिवंगत लता दीदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर साझा किया उनका आखिरी श्लोक
देश और दुनिया में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हलचल तेज हो गई है। वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है। पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले है। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर कई सिंगरों का भजन शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने हाल ही में दिवंगत लता मंगेशकर का एक श्लोक शेयरकर लता दीदी को याद किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में हमारी लता दीदी की कमी खलेगी।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जो लता मंगेशकर का श्लोक है। ये श्लोक लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ ‘रामार्पण माता रामो मत्पिता रामचन्द्रः’ है। जिसको हाल ही में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है
वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि ‘जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उसके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उसने रिकॉर्ड किया था।’
आपको बता दें कि 6 फरवरी 2022 को स्वर कोकिला कहलाने वालीं दिवंगत लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह दिया। स खबर के सामने आने से सिनेमाजगत के साथ ही साथ पूरे देश में शोक की लहर छा गई थी। उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया था।