November 24, 2024

राज्य सभा सांसद ने जनदर्शन में आम लोगों से की मुलाकात..* *उपस्थित लोगों सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत करा

 

दुर्ग/ राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज जल परिसर कार्यालय में दुर्ग और भिलाई क्षेत्र से अधिक संख्या में उपस्थित लोगांे से मुलाकात की। राज्य सभा सांसद जल परिसर में प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक मौजूद रही। जल परिसर के जन दर्शन में मिलने वालों में विकलांगों केे अलावा एकीकृत बाल विकास परियोजना के अधिकारी और आगंनबाड़ी की महिलाएॅ, तथा विभिन्न लोगों के द्वारा 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के तहत् आयोजित कार्यक्रमों के लिए राज्य सभा सांसद को आमंत्रित करने के लिए जल परिसर में उपस्थित हुये थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय के द्वारा आम जनता से जल परिसर में मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी और उनसे बातचीत की । इस दौरान रामदरबार संकट मोचन हनुमान मंदिर अग्रसेन चौक के आयोजक, अराध्य सेवा समिति के पदाधिकारी, श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति, मातृभूमि सेवा समिति, और न्यू दुर्गा उत्सव समिति महाराजा चौक के पदाधिकारियों ने राज्य सभा सांसद से मुलाकात कर उन्हें समितियों की ओर से 22 जनवरी के उपलक्ष्य में की जाने वाले कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया। श्री सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह के लिए पोटियाकला वासियों ने राज्य सभा को आमंत्रित किये।
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजन अधिकारी और आंगनबाड़ी की महिलाओं ने राज्य सभा सांसद को विभाग द्वारा 12 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया। राज्य सभा सांसद ने इस योजना का अधिक से अधिक लोगों तक पहुूचाने और प्रचार प्रसार करने कहा ताकि पात्र लोगों इसकी जानकारी हो और वे आवश्यक शर्तो को जन-जन तक पहुॅचायें। जानकारी के अभाव में गरीब लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं । उन्होनें कहा इस योजना से एक परिवार की दो कन्याओं को ही लाभ मिल सकेगा ं।
राज्य सभा सांसद के जन दर्शन में मो0 अलीम, पप्पू साव, निलेश शाह, एवं आस्था श्रीवास्तव ने ई-’ट्राईसिकल के लिए आवेदन दिये। वहीं पप्पू साव ने व्यवसाय प्रारंभ करने गुमटी की मांग की। जनदर्शन में उपस्थित आवेदक ने जनदर्शन में पुष्पलता चौहान भाजपा महिला मोर्चा भिलाई, संतोष उपाध्यय, राममूर्ति, रमेश कुमार साहू, बी आर बंजारे, लेखराम वर्मा, अजय सिंह ठाकुर, विनोद दुबे, विजय शंकर, शेषराम, होल्कर प्रसाद, मनोज कुमार, भूपेन्दर सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।