November 24, 2024

BPSC में इन लोगों के लिए निकली नौकरियां, लाखों में मिलेगी सैलरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC के ऑफिशियल पोर्टल bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज यानी 17 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 28 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 220 पदों पर बहाली की जाएगी.

पदों का विवरण:-
BPSC के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 220 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बहाली की जाएगी. साथ ही आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आयु सीमा:-
अनारक्षित कैटेगरी से संबंधित पुरुष कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है साथ ही बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा कैडर में कार्यरत डॉक्टरों की आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है.
BPSC Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क:-
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. अपनी श्रेणी के आधार पर कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क और 200 रुपये की बायोमेट्रिक लागत का भी भुगतान करना होगा. एक बार भुगतान कर दी गई आवेदन लागत शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी और इसके बिना कैंडिडेट्स का आवेदन फॉर्म  स्वीकार नहीं किया जाएगा.
सामान्य कैटेगरी से संबंधित कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
बिहार राज्य के एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 25 रुपये
बिहार राज्य की आरक्षित/अनारक्षित महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 25 रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 25 रुपये
अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये