November 24, 2024

थाना अनंतपुर पुलिस ने अन्तराज्यीय धान परिवहन करते वाहन मॉडल 1109 मांजदा क्रमांक CG 04 MT 8710 पर की गई कार्यवाही*।

*280 बोरी धान, कुल वजन 10350 किलो. किमती 2,60,000रूपये को किया गया जप्त*।
कोण्डागांव जिला में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 20.01.2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेष सिंह (रा.पु.से.) के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अन्तराज्यीय धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के उड़ीसा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार संघन चेकिंग की जा रही थी आज दिनांक को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गुमडी तरफ से वाहन मॉडल 1109 मांजदा पर अवैध रूप से धान परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर अनंतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम गुमडी जा कर के वाहन क्रमांक CG.04 MT-8710 से 280 बोरी धान कुल वजन 10350 किलो. लेकर जा रहे थे वाहन चालक सुदरन बघेल पिता जिवनाथ बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन एरला थाना अनंतपुर के द्वारा धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर अनंतपुर पुलिस के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का 02) कि धारा 100 के तहत् वाहन मॉडल 1109 मांजदा क्रमांक CG 04 MT 8710 एवं 280 बोरी धान कुल वजन 10350 किलो. को जप्त किया गया है। जप्त शुदा धान को अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को सौपा जाता है।

You may have missed