November 24, 2024

मिलर्स द्वारा धान की रिसाइक्लिंग कर अवैध रूप से बेचने पर होगी कार्यवाही

 

कलेक्टर के निर्देश पर राइस मिलों में स्टॉक का किया गया भौतिक सत्यापन

मुंगेली /कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में संचालित राइस मिलों में धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कई जिलों में राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग हेतु उठाव किये गये धान की रिसाइक्लिंग कर उसे धान खरीदी केन्द्रों मे अवैध रूप से बेचने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी राईस मिलों के धान के स्टाक की जांच कराई जाये और धान के स्टाक मे गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
इसी कड़ी में आज शिवम राईस मिल बरेला, सरदारजी राइस मिल और मां अम्बे राइस मिल खाम्ही का राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर धान और चावल के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मिलर्स को शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए कस्टम मिलिंग करने की समझाइश दी गई और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही।

You may have missed