November 24, 2024

सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग बंद का बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन किया*

 

कोंडागांव सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने दिनांक 23/01 /2024 दिन मंगलवार को हसदेव अरण्य और बीजापुर जिले के ग्राम मूतवेंडी की छः माह की दूधमुहि मासूम स्व. मंगली के हत्या के विरोध में बस्तर संभाग बंद का निर्णय लिया गया है उसे बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन किया।बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल सोनवंशी ने बसपा के समस्त कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि शान्ति पूर्वक 23 तारीख को बस्तर बंद का समर्थन करें।प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि बसपा एक केडर बेस पार्टी है और 22 तारीख से कोन्टा विधानसभा से प्रारंभ होकर पूरे 12 विधानसभाओं में लगायेंगे एक दिवसीय कैडर कैंप।अंतागढ़ विधानसभा में कैडर कैंप का समापन होगा। कैडर कैंप के मुख्य प्रशिक्षक *पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम* होंगे। समस्त विधानसभा के एस.टी., एस.सी., ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज जो छोटे-छोटे दल बनाकर लोकतंत्र बचाने के लिए भटक रहे हैं, उनसे भी आह्वान किया गया है कि बसपा द्वारा आयोजित इन कैडर कैंपों में आकर अपने अधिकार की रक्षा, अंधविश्वास से दूर रहकर लोकतंत्र पर विश्वास, एवं स्वाभिमानी जिंदगी जीना सिखाने वाले महापुरुषों की शिक्षा दी जाएगी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को पुलिस के जवानों के द्वारा एक 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अब तक जांच नहीं होता देख सर्व आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने मंगलवार को बस्तर संभाग बंद का आव्हान किया हैं। हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आहत पहुंचा है. इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग करेंगे।बहुजन समाज पार्टी का कहना है।शासक बनकर रहना है।अन्याय-अत्याचार जो मिटा न सके।वो सरकार निकम्मी है।जो सरकार निकम्मी है ।वो सरकार बदलनी है।निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से।अभी तो ये अंगड़ाई है ।आगे और लड़ाई है।

You may have missed