2000 के बाद अब 500 रुपये के नोट ने बढ़ाई मुसीबत, जानें RBI ने क्या कहां
दिल्ली : नोटबंदी और 2000 के नोट बैन किये जाने की खबर से अभी देशवासी उबरे भी नहीं और अब एक बार फिर 500 रुपये का नोट टेंशन बढ़ाने जा रहा अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट रखें हैं। तो ये खबर जरूर पढ़े
30 सितंबर के बाद से 2000 रुपये के नोटों की मियाद पूरी हो गई है। हालांकि अभी भी करोड़ों रुपये के नोट बाजार में घुम रहे हैं। जिन्हें बैंकों में जमा कराने थे। अब आरबीआई को 500 रुपये के नकली नोट की चिंता सताने लगी है। इतना ही नहीं 50, 100 और 200 रुपये के नकली नोट बाजार में होने की जानकारी मिली है।
आरबीआई की मानें तो बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली नोटों की कुल संख्या 2 लाख 25 हजार 769 है। जबकि पिछले साल 2 लाख 30 हजार 971 के नकली नोट जब्त किये गये थे।आरबीआई ने 500 रुपये बाजार में नकली नोट घुमने की खबर के बीच नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है।
RBI की एनुअल रिपोर्ट की मानें तो 2023 में 500 रुपये के लगभग 91,110 नकली नोट जप्त किये गये हैं। जो पिछले साल की तुलना में 14.6% अधिक हैं। 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। वित्त वर्ष 2021 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट, वित्त वर्ष 2022 में 76,669 और वित्त वर्ष 2023 में 91,110 नकली नोट मिले हैं।