November 23, 2024

थाना अनंतपुर पुलिस ने ग्राम कुलझर में बड़े भाई के हाथों को बांधकर उसकी हत्या करने वाले छोटे भाई को 24 घण्टों के अन्दर किया गिरफ्तार*

कोंडागांव जिला केअनंतपुर मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.01.2024 को प्रार्थी पीलाराम बघेल पिता लक्ष्मण बघेल उम्र 29 वर्ष साकिन कुलझर थाना अनंतपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि लखपति मण्डावी व बाबुलाल मण्डावी दोनों सगे भाई है। लखपति मण्डावी रोज शराब पीने का आदी था शराब पीकर के वह रोज अपने घर में भाई बाबुलाल से लड़ाई झगड़ा करता था दिनांक 20.01.2024 के शाम रात करीबन 08/00 बजे से 09/00 बजे के बीच लखपति मण्डावी शराब पीकर के घर में अपने भाई बाबूलाल से मारपीट कर रहा था। तब बाबुलाल मण्डावी ने गुस्से में आकर के भाई लखपति मण्डावी के दोनों हाथों को गमछा से बांधकर के लकड़ी के मोटा डण्डा से उसके सिर हाथ पैर पर वार करके उसकी हत्या कर दी है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना अनंतपुर में आरोपी बाबुलाल मण्डावी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 302 भादवि. कायम किया था। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 21.01.2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेष सिंह (रा.पु.से.) के नेतृत्व में अनंतपुर पुलिस के द्वारा घटना स्थल ग्राम कुलझर जाकर के आरोपी बाबुलाल मण्डावी पिता दल्लुराम मण्डावी उम्र 28 वर्ष ग्राम कुलझर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक नग मोटा लकड़ी के डण्डा को जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक आंनद सोनी, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. 236 भूपेन्द्र मरकाम, प्रआर. 239 भावेश मण्डावी, आर. 561 लक्ष्मी बघेल, आर. 740 शालिक कश्यप का महत्वपूर्ण भूमिका थी।

You may have missed