November 23, 2024

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भिलाई इकाई का हाजरा फाल्स कचारगढ़ में एक दिवसीय ट्रैकिंग कम ट्रेनिंग प्रोग्राम दिनाक 21.01.2024 सम्पन्न l

 

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई का रविवार को दुर्ग भिलाई से लगभग 110 किमी दूर डोंगरगढ़ क्षेत्र के कचारगढ़ में एक दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । आयोजन में दुर्ग भिलाई सहित रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव से भी सदस्य शामिल हुए । सभी आयु वर्ग के 132 स्त्री पुरुष और छोटे बच्चों ने जंगल पहाड़ में ट्रैकिंग कर अपनी युवा ऊर्जा और प्रकृति पर्यावरण से जुड़ाव का परिचय दिया ।

आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि जैव विविधता से भरपूर मिश्रित जंगलों से घिरे कचारगढ़ का प्राकृतिक सौन्दर्य सभी को सपरिवार रोमांचक ट्रैकिंग के लिए आमंत्रित करता है । कचारगढ़ अपनी आकर्षक प्राकृतिक छटा और अद्भुत गुफाओं की वजह से प्रकृति प्रेमियों को लुभाता है । एशिया की बड़ी प्राकृतिक गुफाओं में यहाँ के गुफाओं की भी गणना होती है । घने जंगलों और बीहड़ पहाड़ियों के बीच स्थित कचारगढ़ गोंड़ आदिवासियों की आस्था का भी केन्द्र है ।

चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रातः 07 बजे सेक्टर 09 हास्पिटल चौक भिलाई से प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे वहीं पर आयोजन का समापन हुआ । इस आयोजन को लेकर सदस्यों में अपूर्व उत्साह देखा गया । सचिव सुबोध देवांगन ने कहा एक सप्ताह से भी कम समय में सभी सीटें आरक्षित हो गयीं । हाजरा फाल्स कचारगढ़ ट्रैकिंग में सदस्य प्रकृति के बीच जाकर एक नवीन जीवन ऊर्जा महसूस कर अत्यन्त प्रसन्न हुए । कचारगढ़ का विहंगम दृश्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये ।

वरिष्ठ सदस्य सुब्रत विकास चौधरी एवं पवन गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे आसपास छत्तीसगढ़ में ही एक से बढ़कर एक प्राकृतिक पर्यटन और दर्शनीय स्थल हैं ‌। जैव-विविधता और प्राकृतिक सौन्दर्य में रुचि रखने वालों के लिए छत्तीसगढ़ भी समृद्ध है । जानकारी के अभाव में लोग दूसरे क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं । कोषाध्यक्ष पंकज मेहता के अनुसार कचारगढ़ गुफा और हाजरा फाल्स दर्शन के बाद रात्रि में कैम्प फायर किया गया ; जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर अपने व्यक्तित्व और प्रतिभा का परिचय दिया । इस अवसर पर लोगों ने ट्रैकिंग के अपने अनुभव साझा किये। पहली बार आयोजन में शामिल सदस्य यूथ हॉस्टल्स की गतिविधि से अत्यन्त रोमांचक और स्थायी यादगार अनुभव लेकर घर लौटे ।

आयोजन को सफल बनाने में कर्नल हरिशरणजीत कौर, इन्दरजीत कौर, प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व अध्यक्ष यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई) सविता सिंह, डॉ. जयप्रकाश साव (प्रतिष्ठित समीक्षक एवं चिन्तक, वरिष्ठ प्राध्यापक साइंस कालेज दुर्ग) भारती साव, जैनेन्द्र दीवान (एन.एस.एस. अधिकारी साइंस कालेज दुर्ग) डॉ. कमल साहू, ममता साहू, डॉ. हेमा कुलकर्णी (प्राध्यापक माडल कालेज दुर्ग) डॉ. राजेश्वरी जोशी, डॉ. रश्मि गौर, डॉ. राखी भारती, डॉ. दानेश्वर निर्मलक, चन्द्रकला निर्मलकर, सुनीता देवांगन, रेणुकाबाला देशमुख, गरिमा सिन्हा, परमेश्वर सोनी, शैलजा सोनी, स्वाति चौहान (सहा. प्राध्या. उतई कॉलेज) समता मिश्रा, संजय साहू, सुलेखा साहू, रश्मि ठाकुर (सहा. विकास खण्ड शिक्षाधिकारी) कोटेश्वर राव, जयशंकर शर्मा, किरण शर्मा, विकास चौधरी, सी.ए. शुभम शर्मा, शिवांशु शर्मा, रमेश साहू, पुष्पा साहू, त्रिलोक चन्द्राकर, कामिनी चन्द्राकर, रूपेश साहू, मोहेन्द्र वर्मा, सुमित हिरवानी, चन्द्रधर साहू, एड. विकास चौधरी, प्रिया जांगड़े, वन्दना गुप्ता, वर्षा साहू (जूनियर अण्डर ऑफिसर एन.सी.सी.) शीतल मार्कण्डेय, पद्मिनी साहू, पुष्कर ठाकुर, जाह्नवी साहू, समृद्धि जोशी, मनीषा साहू, डॉ. राजेश आचार्य (यूनिट हेड – API Ispat & Power Tech (P) Ltd, शुवोदीप, सुप्रिया, श्रावानी, बंधना, सिन्धु, समीर, पुष्पलता वर्मा, चंद्रप्रभा सोनवानी, नितिन र पटेलसहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही । इस आयोजन में इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, जीएसटी, सेल, बैंक, न्यायालय,आयकर विभाग, एवं अन्य विभागों से जुड़े व्यक्ति शामिल रहे ।

You may have missed