November 23, 2024

श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर हुआ भंडारा उपमुख्यमंत्री जी हुए शामिल

 

अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद भब्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ
श्रीराम मंदिर के बनने की खुशी पर लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति के द्वारा हनुमान मंदिर गुरुद्वारा चौक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आने जाने वाले आम जनता को समिति के लोगों ने प्रसाद वितरण किया समिति के भंडारे में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं विधायक अरुण साव जी शामिल हुए उन्होंने हनुमान जी महराज की पूजा अर्चना करके लोरमी विधानसभा की जनता की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की समिति के मुखिया मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि जैसे ही राममंदिर के उद्घाटन का फैसला अयोध्या से आया उसी दिन से समिति के लोगों ने इस महोत्सव को भंडारे के रूप में बनाने का निर्णय लिया दिसंबर से ही भंडारे की तैयारी शुरू हो गई थी और 22 जनवरी को समिति ने भंडारा करवाया इस भंडारे कार्यक्रम में लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू जी वार्ड के पार्षद रिक्की सलूजा समिति के अजय,, सावन, विनोद, भोलाराम, मनीष, दुर्गेश, विक्की, कवि, सत्या, पंकज,दादूराम, रामसिंह,समर मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

You may have missed