November 23, 2024

ननिहाल की ओर से 60 दिनों का नॉन स्टाप भंडारा अयोध्या में

अयोध्या: राममला के भक्तों की सेवा के लिए हर राज्य के लोग और उनकी सरकारें तत्पर नजर आ रही हैं। यही वजह हैं कि प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सभी राज्यों से बड़े पैमाने पर जरूरी सामान अयोध्या भेजे गए थे। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ से भी 300 टन सुगन्धित चावल अयोध्या भेजी गई थी। प्रदेश के इसी चावल से भगवान राम को भोग भी लगाया गया। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने राममंदिर परिसर से चावल के खेप वाले ट्रकों को रवाना किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में प्रदेश की तरफ से भगवान् रामलला की सेवा के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक अब अयोध्या में छत्तीसगढ़ की तरफ से लगातार 60 दिनों यानी दो महीने तक भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। इस भंडारे की शुरुआत 26 जनवरी को होगी जो कि अनवरत 25 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इस भव्य भंडारे की देखरेख के लिए 6 समितियां निर्धारित है। भंडारे की इन टीमों में भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। आज राम मंदिर परिसर से सीएम विष्णुदेव साय द्वारा अयोध्या रवाना किया जाएगा।

ये समितियां देंगी सेवाएं

01. नीलांचल सेवा समिति बसना
02. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर
03. शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा
04. एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर
05. सनातन सेवा समिति रायपुर
06. काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म भोरमदेव

You may have missed