November 23, 2024

प्रिज्म संस्थान महकाखुर्द में उत्सव शिखर का आयोजन हुआ*

*पाटन विधानसभा। प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस महकाखुर्द में उत्सव शिखर का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल शामिल हुएl सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । संस्था प्रमुख रुपेश कुमार गुप्ता ने मंचस्थ अथितियों को सम्बोधित किया l जिसमें इंटर कॉलेज कंपटीशन के तहत एकल और समूह श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी , रंगोली, फ्लावर बुके मेकिंग, क्विज कॉमेप्टिशन और बिजनेस प्लान आदि आयोजित किया गया l जिसमें शास. तुलाराम कॉलेज, बी.आई टी, साई कॉलेज, स्वामी स्वरूपानंद के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया l संध्याकालीन बेला में सांस्कृतिक तथा ली डी फाइल फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मिस्टर और मिस प्रिज्म, फेस ऑफ़ द क्राउड, बेस्ट पर्सनैलिटी, बेस्ट कॉस्ट्यूम का चयन प्रबुद्ध जजेस के द्वारा किया गया l इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर ख्याति साहू ने बताया की संस्था के प्रशासनिक प्रमुख प्रकाश कश्यप के द्वारा प्रखर प्रतियोगिता ,ग्रामीण छात्रों को उनके भविष्य निमार्ण हेतु परीक्षाओं के माध्यम से मार्गदर्शित और निर्देशित करने हेतु किया जाता है l जिसमें पाटन क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 550 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया l महकखुर्द की ग्रामीण स्व सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु इंदु का संचालन प्रिज्म कॉलेज के द्वारा किया जाता है। इसके तहत विजय बघेल के हाथों इंदु बहनों को सम्मानित किया गया l संपूर्ण शिखर का संचालन प्रबन्धन डिपार्टमेंट की प्राध्यापिका मेरिना व प्रियंका के द्वारा किया l साथ ही विजेता प्रतिभागियों को संस्था की प्राचार्य के द्वारा शील्ड और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया *

You may have missed