April 3, 2025

इन 5 टेस्टी बर्फी से बढ़ाएं गणतंत्र दिवस की मिठास, अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान

254

बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए चॉकलेट बर्फी एक मजेदार ऑप्शन है. डार्क चॉकलेट के साथ इसे दूध या नारियल के मिश्रण से बनाया जा सकता है. यह बर्फी उन बच्चों को भी लुभाएगी, जो पारंपरिक मिठाइयों को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं.

नारियल की सौम्य सुगंध और नाजुक टेक्सचर वाली नारियल बर्फी एकदम सही गणतंत्र दिवस मिठाई है. इसे बनाने में आसान और जायके में लाजवाब, यह बर्फी आपके परिवार के हर सदस्य को पसंद आएगी.

पौष्टिकता का खजाना ढूंढ रहे हैं, तो ड्राई फ्रूट्स बर्फी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें किशमिश, अंजीर, खजूर और बादाम का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बर्फी न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि सेहतमंद भी है.

फल पसंद करने वाले परिवार के लिए स्ट्रॉबेरी या संतरे जैसी ताजा फलों से बनी बर्फी एक लाइट और रिफ्रेशिंग मिठाई है. इसमें कम चीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गणतंत्र दिवस के जश्न को सेहतमंद भी बनाएगा.

परिवार में हर किसी को लुभाने के लिए देसी घी की खुशबू से महकती काजू पिस्ता बर्फी एक आइडल ऑप्शन है. कटे हुए काजू और पिस्ता को खोया के साथ मिलाकर बनाई ये बर्फी जायके और खूबसूरती का बेजोड़ संगम है.

You may have missed