May 6, 2024

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वी जन्म जयंती मनाया बाबा साहेब सेवा संस्था ने*

 

कोंडागांव । अंबेडकर चौक बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में 24 जनवरी को संध्या 7 बजे कर्पूरी ठाकुर जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण , जयघोष कर जन्म जयंती मनाया व उनके अनेक कार्यो को किया याद । इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय, ओमप्रकाश नाग, मंगउ देवांगन, नाई समाज जिलाध्यक्ष दिनु सेन, हितेन्द्र श्रीवास, अनूप विश्वास प्राचार्य , संदीप कोर्राम व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कर्पूरी ठाकुर जी (24 जनवरी 1924 – 17 फरवरी 1988) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जो दो बार बिहार के 11वें मुख्यमंत्री रहे , पहले दिसंबर 1970 से जून 1971 तक, और फिर जून 1977 से अप्रैल 1979 तक । उन्हें जननायक के नाम से जाना जाता है । 26 जनवरी 2024 को, उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, जैसा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा घोषित किया गया है ।।