November 23, 2024

स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन” जुंबा डांस कर दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश।

यातायात नियमों का पालन करें और जीवन सुरक्षित रखे- पवन कुमार प्रेमी

बीजापुर-बीजापुर जिला में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 मनाया जा रहा है, जिसमें यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा विविध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता माह में पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वैष्णव के दिशा निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी विनीत साहू के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम मैदान में आज जुंबा डांस का आयोजन किया गया।जुंबा डांस के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन रखने का संदेश दिया गया।सुरक्षित जन के साथ यातायात जागरूकता मानव श्रृंखला बनाकर यातायात पुलिस बीजापुर की अपील है कि सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करें ।

जुंबा डांस में शामिल एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, डीएसपी विनीत साहू, खाद्य अधिकारी श्री गणेश,ट्रैफिक पुलिस अवध सिन्हा,जनप्रतिनिधि ,पुलिस विभाग एवं सीएएफ के जवान, स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन भारी संख्या में शामिल होकर जुंबा डांस का लुफ्त उठाया।

मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी विनीत साहू ने कहा कि आप यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी भी जाँच से डरने और जुर्माना देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पुलिस और प्रशासन आम नागरिको के लिए हैं। यातायात नियमों को तोड़ेंगे तो कार्यवाही होगी,जुर्माना देना पड़ेगा,इसलिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करिए और नियमों का पालन करिए। दुपहिया चलाते हुए हेलमेट अवश्य लगाए। कार्यक्रम में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने कहा कि सुरक्षा हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है। इसके लिए खुद भी जागरूक होकर अपनी सुरक्षा के खातिर हेलमेट पहनकर बाइक चलाना चाहिए।एसडीएम ने कम उम्र के बच्चों को सड़क पर वाहन नहीं चलाने, यातायात सिग्नलों, संकेतकों का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को लाभ होने और ज़मीनी स्तर पर दिखने की बात भी कही। ट्रैफिक पुलिस श्री अवध सिन्हा ने कहा कि सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही हमारी जान ले लेती है। कुछ लोग जुर्माना के डर से हेलमेट पहनने लगते हैं, जबकि लोगों में यह सोच व जागरूकता होनी चाहिए कि हेलमेट व सुरक्षा हमारी जिंदगी से जुड़ी है। हम यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं बाइक से होती है और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से मौत हो जाती है। हेलमेट पहनकर चलने से हमारी सुरक्षा मजबूत हो जाती है। उन्होंने अपने परिवार का ध्यान रखने और सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की।