यातायात जन जागरूकता रथ पहुंच नैमेड साप्ताहिक बाजार*
बीजापुर जिले में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सोमवार को ग्राम नैमेड के साप्ताहिक बाजार में दूर दराज से आए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर हेलमेट बाइक रैली एवं रथ के माध्यम से साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों को बताया गया की नाबालिक बच्चों को वाहन न चलने की समझाइए दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाने के लिए कहा गया यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l
स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल नैमेड के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया छात्र-छात्राओं को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने के लिए संकल्पित किया गया साथ ही पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को खेलकूद समान से पुरुस्कृत किया गया । यातायात आरक्षक अवध सिन्हा द्वारा यातायात के अनिवार्य चेतावनी, एवं सूचनात्मक. संकेत की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पर करने का नियम ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता दो पहिया वाहनों में तीन सवारी ना चलाना वाहन चलाते समय मादक द्रव का सेवन न करना तेज गति वाहन ना चलाना, सावधानी पूर्वक वाहन चलाना प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमिरिटन, लाइसेंस बनाने के नियम, सड़क दुर्घटना के कारण दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं एवं उसमें निश्चित जुर्बाना की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई उक्त जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी नैमेड एवं यातायात प्रभारी के उप निरीक्षक केशव सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विजय मंडावी, यातायात कर्मचारी, यूनिसेफ लेखिका साहू, स्टाफ के साथ संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।