May 4, 2024

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के टीम के द्वारा 29 /1 /2024 को जानकारी मिली नगपुरा से लगा हुआ ग्राम हिर्री में

गौ माता को कत्ल खाना भेजा जाएगा
इसकी सूचना विगत कुछ महीनो से बार-बार हमें मिलती रही है जिसमें पाटन के कुछ क्षेत्र,चंदखुरी के कुछ क्षेत्र बोरी क्षेत्र, गौ माता को और गोवंश को जिहादियों के द्वारा कत्ल खाना भेजा जाता है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों के द्वारा रात को 11:00 बजे घात लगा कर बैठने में ग्राम हिर्री में सफलता मिली रात्रि 2:30 पर एक छह छक्का का कंटेनर गाड़ी नं MH 40 BL 5310 क्रमांक गाड़ी पर 79 गौ माता एवं गाय के छोटे-छोटे बछड़े भरे पड़े थे
गाड़ी वापस रिटर्न करने की कोई जगह नहीं होने के कारण बजरंगी भाइयों से गांव के कुछ लोगों के आवाज को सुनकर गाड़ी चालक एवं उसके साथ में चार लोग खेत के अंदर से बाड़ी होते हुए भाग गए उनकी गाड़ी के कंटेनर को जब खोला गया गौ माता से भरी पड़ी थी कंटेनर खोलते ही गौ माता छटपटा कर भागने लगी कुछ गायों को एवं बछड़ों को रस्सी के द्वारा बांधा गया था जिनको कंटेनर से उतार कर कुछ को गाड़ी में कुछ को पास में बांध कर रखा गया
महाराष्ट्र की पासिंग की गाड़ी और उस कंटेनर पर नीचे भूसे भरे पड़े थे ताकि किसी को कोई आभाष ना हो कि इसमें गौ वंश या गौ माता को ले जाया जाता है गोमूत्र एवं गौ गोबर का जो खुशबू है वह इस भूसे में सम्मिलित हो जाता है
गाड़ी के कंटेनर को देखने में ऐसा प्रतीत होता है
की उस कंटेनर पर गोवंश ही ले जाया जाता है
ऐसे लोगों पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग विभाग की टीम एवं जिला की टीम कड़ी कार्रवाई करवाएगा ।
कुछ धर्म के ठेकेदारों के द्वारा जो कुछ दलाली कमाकर गोवंश को कत्ल खाने भेजे जाते हैं ऐसे दलालों पर अगर प्रशासन बड़ी कार्रवाई नहीं करती है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कारवाई करेगा।
प्रशासन से हमारी मांग है ऐसे कामों पर जो लिफ्त जिहादी मानसिकता के लोग हैं
हिंदू समाज के जो दलाल हैं ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई हो पूरे इस घटना क्रम पूरी रात जगकर अंजाम दिया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी, जिला सह मंत्री बबलू सिंह, ऐश्वर्य सोनी, आदित्य सिंह, कमलेश मालपुरे, पुष्पराज सिंह, रोहित टांडेकर, पुष्पराज राजपूत, वेदांत मिश्रा, सौरभ देवांगन, जीवेश उपाध्याय,रोहित सिंह, खेमलाल सेन, डिस्को खरोले,लक्की बीज़ेवर,प्रचंड सोनकर,शुभम सोनी, विमलेश तिवारी,आदि बजरंगी भाइयों के द्वारा
गौ माता को बचाने में सफलता हासिल हुई एवं बजरंगी भाइयों के द्वारा पुलिस को घटाना स्थल पर बुलाकर थाने में पहुंचकर आवेदन देकर F I R दर्ज कराया गया