May 9, 2024

प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा में संपन्न हुआ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम*

कोंडागांव l विकास खंड कोंडागांव के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा में शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना अंगना म शिक्षा 3.0 का इकाई माह जनवरी का आयोजन 31 जनवरी को शाला परिसर में किया गया। जिसमे कक्षा पहली व दूसरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को घर में ही माताओं के द्वारा खेल-खेल तथा काम-काम में शिक्षा दिए जाने को विभिन्न गतिविधियों द्वारा बताया गया। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के शिक्षिका श्रीमती कुसुम साहू द्वारा माताओं एवं एएमसी सदस्यों के साथ ऐसे कई गतिविधियों के बारे चर्चा तथा प्रस्तुति दी गई जिससे कि माताएं अपने घरों में रोजमर्रा के कार्यों के साथ बच्चों को अक्षर ज्ञान, अंक ज्ञान, संख्या ज्ञान करा सकते हैं। दो-दो अक्षरों से शब्द बनाना, इकाई की पहचान, दहाई के पहचान हेतु 10-10 का समूह बनाना आदि की जानकारी विभिन्न गतिविधि के माध्यम से दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ कर किया गया, जोकि अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक अशोक भारती, श्रीमती रेणु तिवारी, प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे के कर कमलों से संपन्न हुआ। समापन पश्चात उपस्थित माताओं को मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर एएमसी अध्यक्ष श्रीमती कांता भंडारी, सदस्य श्रीमती सुमित्रा बघेल, भागवती बघेल, तुलेश्वरी भंडारी, रत्ना भंडारी, माहेश्वरी मंडावी, सुशीला, ललिता मंडावी, भानबती भंडारी, शेषाबाती, भानो बाई के अलावा कई लगभग 20 के संख्या में माताएं उपस्थित रहीं।