May 18, 2024

67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्योगिता का आयोजन

भिलाई में स्कूल नेशनल गतका/ 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्योगिता का आयोजन 4 से 7 फरवरी को भिलाई में होने जा रहा है जिसमें देशभर की 10 टीमों के 331 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट बालक/बालिका आयु वर्ग 17 एवं 19 वर्ष के तहत होगा। गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा ने बताया कि भिलाई में गतके का पहला बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है। नया खेल होने के कारण सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है। इससे कई नये खिलाड़ी इस खेल से जुड़ेंगे। लंबे अरसे से भिलाई में गतके के किसी बड़ें आयोजन का इंतजार था जो अब पूरा हुआ। इसके लिए उन्होंने संयुक्त संचालक (शिक्षा) दुर्ग संभाग छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया जिनके सफल प्रयास से ये हो पाया। यह खेल स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, खेलो इंडिया और राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है और तेजी से देश में प्रचलित हो रहा है। हम पूरी ईमानदारी से छत्तीसगढ़ कई जिलों में इस खेल का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। विगत कुछ वर्षों में भिलाई के गतका खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। छुट्टियों में भी विशेष गतका कैंप लगाया जायेगा ताकि खेलों की राजधानी भिलाई से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें और इस खेल के माध्यम से अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक नौजवान इस खेल को जरूर देखें और गतका ज्वाइन करें। गतका न सिर्फ मानसिक, शारिरिक और आत्मिक रुप से स्वस्थ रखता है बल्कि यह एक मजबूत सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है। विशेषकर लड़कियों एवं महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से गतका जरुर सीखना चाहिए।