November 24, 2024

थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

……………………………………………………………………………
 धारा 294,506,323,307,34 भादसं के आरोपी एवं अपचारी बालक को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
 घटना में प्रयुक्त धारदार कटर को किया गया जप्त
………………………………………………………………………………….
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.02.24 को प्रार्थी गोपी ताण्डी थाना उतई थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि उसके मामा अजीत बाघ का लडका समीर बाघ करीब 10.30 बजे सुबह आपने घर बुलाया था तब वह अपने मामा के घर गया तो अजीत बाघ मेरी मां को अपने घर क्यो रखे हो बोला तब मै बोला कि आप लोग नानी का सेवा नही करते हो मै अपनी मां तथा नानी उर्मिला दोनो का देख रेख करूंगा इसी बात से नाराज हो कर मेरे मामा मुझे गाली गलौज करने लगे तब गाली देने से मना करने पर मेरे मामा एवं उनका लडका समीर, दोनो लोग मेरे साथ मारपीट करते हुये गाली गलौज कर रहे थे, तभी मेरे मामा का लडका समीर अपने जेब से कटर निकालकर जान से मारने की नियत से मेरे उपर हमला कर गले में कटर चलाया तब मै अपना बचाव करते हुए छटपटा रहा था जिससे कटर मेरे गला के नीचे पड जाने से कट कर गंभीर चोट आया है समीर के द्वारा फिर से कटर चलाने से मेरे बांये हांथ का भुजा में कट कर खूंन निकल रहा है कि रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ0 अनुराग झा द्वारा आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश राठौर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उतई कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई से टीम बनाकर घटना स्थल रवाना किया गया मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर आरोपीयो का पता तलाश कर आरोपीगण अजीत बाघ एवं उसका लडका समीर बाघ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।
आरोपीयो का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होंने अपने अपने कथन में पुष्टि किया कि समीर बाघ के द्वारा ही प्रार्थी गोपी ताण्डी को कटर चलाकर चोट पहुचाई गई है। आरोपी के मेमो के आधार पर आरोपी को लेकर उसके बताये गये पते पर जा कर कटर को बरामद किया गया बाद आरोपी 01. अजीत बाघ अपचारी बालक 02. समीर बाघ साकिनान जोरातराई चुलसर पारा थाना उतई जिला दुर्ग छ0ग0 को गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना उतई के स्टाफ थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ,सउनि राजकुमार देशमुख , सउनि नेमन सिंह ,प्र0आर 114 तुलसी बिंझेकर ,प्र0आर0 1052 हेमंत चंदेल,आर. 967 दुष्यंत लहरे, आर. 1098 विजय कुर्रे, आर0 232 शिखर भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed