April 3, 2025

पीएमजीएसवाय के ईई ने पत्रकारों से की बदसुलूकी,पत्रकारों में रोष*

IMG-20240202-WA0131

बीजापुर में Pmgsy के अधिकारी ने की मिडिया से की बदतमीजी।PMGSY के सड़क निर्माण में हुए भ्रस्टाचार एवं कम काम कर ज्यादा राशि निकालने की ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद जब पत्रकार अधिकारी से इस सबन्ध में जानकारी लेने गए तो मीडियाकर्मियों से बदतमीजी करते हुए जान से मरवाने की धमकी दी।नाराज मीडिया कर्मी आफिस के सामने धरने पर बैठे।