भिलाई इस्पात मजदूर संघ की ई डी वर्क्स अंजनि कुमार जी के साथ बैठक में यूनियन ने कर्मचारी हितों के मुद्दों पर चर्चा की:-
आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक ई डी वर्क्स अंजनी कुमार के साथ उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हुई जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने यूनियन की मांग पर नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम शुरू करने के लिए अंजनी कुमार जी को आभार व्यक्त किया और उनसे मांग किया कि यह लगातार चालू रहे और टारगेट कम कर प्रोत्साहन राशि को बढाया जाये जिस पर आगे विचार करने की बात कही महामंत्री चन्ना केशवलू ने संयंत्र में हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि ठेका श्रमिकों द्वारा कराए जाने वाले कार्य के समय ठेकेदार द्वारा सुपरवाइजर नहीं रखा जाता है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है इसलिए ठेका श्रमिक के कार्य में सुपरवाइजर लगाया जाए चन्ना केशवलू ने संयंत्र के कमर्शियल विभाग में एक ही जगह पर तीन वर्ष से ज्यादा समय से पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीयों को रोटेशन पॉलिसी के तहत स्थानांतरण किया जाये साथ ही संयंत्र में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जिससे सुरक्षा का पालन हो सके ठेका प्रकोष्ठ महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने मांग किया कि संयंत्र में लंबे समय से कार्यरत ठेका श्रमिक को अपने वेतन संबंधी मांग करने पर ठेकेदार द्वारा उसका गेट पास नहीं बनाया जाता ऐसे ठेका श्रमिक संयंत्र के अनुभवी श्रमिक होते हैं इनका गेट पास न बदलने दिया जाए ठेका श्रमिकों के लिए कराए जाने वाले 10 लाख का बीमा अभी तक न होने की बात उठाई और कहा कि अभी तक बीमा का प्रीमियम जमा नहीं कियाअ गया है जिस पर महाप्रबंधक जे एन ठाकुर ने जल्द बीमा की प्रक्रिया पूर्ण कर सभी ठेका श्रमिकों के लिए 10 लाख का दुर्घटना बीमा लागू होने की जानकारी दी वशिष्ठ वर्मा ने संयंत्र में संचालित केन्टीन को अपग्रेड करने साफ सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की है जिस पर महाप्रबंधक सीजा मैथ्यू ने सुधार करने की बात कही मुख्य महाप्रबंधक एम एण्ड यू आशित शाहा ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की जानकारी दी जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकेगी बैठक में मुख्य महाप्रबंधक तापस दास गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेज पी के सरकार मुख्य महाप्रबंधक मैकेनिकल एस के गजभिए मुख्य महाप्रबंधक राकेश जोशी मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा प्रवीण भल्ला महाप्रबंधक सुरक्षा संजय अग्रवाल महाप्रबंधक शाप्स एच के सचदेव महा प्रबंधक नीरज वार्नर उप महाप्रबंधक अजय कुमार ठेका प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरी शंकर चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री गौरव कुमार शामिल थे