April 11, 2025

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा मैराथन दौड़

IMG-20240202-WA0184

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर के युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी ने जानकारी दिया की दुर्ग में दिनांक 18/2/24 को सुबह 7 बजे मैराथन दौड़ मानस भवन से शुरू होगी और कुल 6 किलोमीटर की रहेगी ।
मुख्य अतिथि के लिए आज कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से मिल के स्वीकृति लिए है और विशेष अतिथि के लिए एसएसपी श्री राम गोपाल गर्ग से।
छत्तीसगढ़ चैम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , महिला अध्यक्ष पायल जैन, महामंत्री युवा विंग आशीष खंडेलवाल , दर्शन लाल ठाकवानी, बहादुर अली थारानी और अमर कोटवानी उपस्थित थे ।